Virus: अमेरिका, ब्रिटेन में इस नए वायरस का खौफ, अलर्ट जारी...भारत में भी निगरानी बढ़ी
नोरोवायरस इन दिनों अमेरिका और ब्रिटेन में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इन देशों में अलर्ट जारी है. वहीं भारत सरकार भी बढ़े केसों पर नजर बनाए हुए हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है.
Norovirus Symptoms: कोरोना ने देश में जमकर कहर बरपाया. लाखों की संख्या में लोग वायरस की चपेट में आए. हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई. वैक्सीन, हर्ड इम्यूनिटी व अन्य प्रभाव के चलते कोरोना वायरस का प्रभाव कुछ थम गया है. इस वायरस के बाद दुनिया भर में अलग अलग वायरसों की पहचान की जा चुकी हैं. हालांकि ये सभी वायरस कोरोना जितने खतरनाक नहीं रहे हैं. जितने भी नए वायरस दुनिया में आते हैं. साइंटिस्ट उनको लेकर सचेत रहते हैं. अब एक और वायरस से अमेरिका और ब्रिटेन प्रशासन परेशान हो गया है. वहीं, भारत सरकार ने भी इस पर निगाह रखनी शुरू कर दी है.
अमेरिका, ब्रिटेन मेें नोरोवायरस को लेकर अलर्ट जारी
यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के हालिया आंकड़ों में सामने आया है कि नोरोवायरस के कंफर्म केसेज की संख्या तेजी से बढ़ी है. प्रयोगशाला रिपोर्ट के डेटा में सामने आया है कि वायरस से संक्रमित होने वाले केसेज की संख्या औसत से 66 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, प्रयोगशाला पुष्टि नोरोवायरस में सबसे बड़ी वृद्धि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में देखी गई. वहीं, अमेरिका में भी नोरोवायरस के केस तेजी से बढ़े हैं. 4 फरवरी तक, अमेरिका में नोरोवायरस के 17 प्रतिशत केस पॉजीटिव मिले हैं. ये पिछले रिकॉर्ड के मुकाबले खासे अधिक हैं.
क्या है नोरोवायरस
डॉक्टरों का कहना है कि नोरोवायरस से कोई भी संक्रमित में आ सकते हैं. यदि आप सीधे ही इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बेहद अधिक है. यह गंदे भोजन और पानी से भी फैल सकता है. दूषित जगहोें को छूने और बिना धुले ही हाथों को मुंह से संपर्क करने पर भी संक्रमित हो सकते हैं. यह एक संक्रामक वायरस है. इससे पेट या आंतों में सूजन आ सकती है. इसे स्टमक फ्लू या स्टम बग भी कहा जाता है, लेकिन यह फ्लू से संबंधित नहीं है.
क्या हैं इसके लक्षण
नोरोवायरस के लक्षण पहचानने की जरूरत है. इनमेें दस्त, उल्टी करना, जी मिचलाना, बुखार, सिरदर्द, शरीद में दर्द, पेट में दर्द होना शामिल है. यदि किसी को भी यह लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. साफ-सफाई रखकर वायरस से कापफी हद तक बचा जा सकता है. एक्सपोजर के बाद 12 से 48 घंटे के बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
भारत में भी आ चुके हैं मामले
24 जनवरी को केरल स्वास्थ्य विभाग ने एर्नाकुलम जिले में कक्षा 1 के छात्रों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण नोरोवायरस के दो मामलों की पुष्टि की. यहां 62 लोगों में दस्त, पेट में दर्द, उल्टी, मतली, तेज बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द होने के बाद नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके नतीजे से स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया था.
यह भी पढ़ें: नारियल के पानी में नींबू का रस? क्या ये कॉम्बिनेशन हेल्दी है या नहीं, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )