Breast Cancer Lump: ब्रेस्ट में कैंसर और नॉन कैंसर वाले लम्प में क्या फर्क है? ताकि आप वेवजह टेंशन न पालें
Breast Cancer Lump: ब्रेस्ट में कैंसर और नॉन कैंसर वाले लम्प में होता है ये फर्क. खासकर महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ख्याल.

Cancerous and Non Cancerous Breast Lump: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर समस्या है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी महिला या पुरुष को ब्रेस्ट कैंसर है तो उनके शरीर पर इसके कई सारे संकेत देखने को मिलते है. डॉक्टर्स के मुताबिक ब्रेस्ट में अगर कैंसर हुआ है तो वह धीरे-धीरे कई तरह के संकेत देती है. जिसे आप अगर ध्यान देंगे तो आपको समझ में आने लगेगा कि कुछ गड़बड़ चल रहा है.
ब्रेस्ट में अगर लम्प फिल हो रहा है तो कुछ सावधानियां जरूर बरते
खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक अजीब सा डर बन गया है. कई बार ऐसा भी होता है कि ब्रेस्ट में होने वाले नॉन कैंसरस गांठ को भी वो कैंसर समझ लेती हैं. ब्रेस्ट में लंम्प दूसरे कई कारणों से भी बन सकती है, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह सभी कैंसर ही हो. अगर आपको अपने ब्रेस्ट में गांठ महसूस हो रही है तो आप कुछ सावधानियां जरूर बरत सकते हैं.
कैंसर वाली गांठ और नॉन कैंसर वाली गांठ
खासकर महिलाओं को अपने ब्रेस्ट का खुद से चेक करते रहना चाहिए. अगर ब्रेस्ट में किसी भी तरह का बदलाव दिखे तो हेल्थ एक्सपर्ट की एक बार सलाह जरूर लें. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हर लम्प कैंसर नहीं होती. कैंसर वाली गांठ और नॉन कैंसर वाली गांठ में यह फर्क होता है.
ब्रेस्ट कैंसर वाली गांठ होंगे तो कुछ ऐसे दिखते हैं
ब्रेस्ट में कैंसर वाली गांठ में बिल्कुल भी दर्द नहीं होगा यानि वह पेनलेस होगा. यही कारण है कि इस तरह की गांठ का पता काफी समय के बाद पता चलता है. जिसकी वजह से इसके इलाज करने में काफी दिक्कत होती है.
गांठें अपनी जगह-जगह बार-बार बदलेगी
गांठ धीरे-धीरे करके बढ़ने लगेगा.
गांठ का ब्रेस्ट के ऊपरी बाहरी हिस्से में होना
स्किन के नीचे गांठ का एक ही जगह पर रहना
लगभग 90 प्रतिशत ब्रैस्ट गांठें कैंसर की नहीं होती हैं
खासकर महिलाएं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर ब्रेस्ट में गांठ हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह कैंसर वाली गांठ ही हैं. गांठ देखकर बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है, लगभग 90 प्रतिशत ब्रेस्ट लंम्प कैंसर वाले नहीं होते हैं. कई बार फाइब्रोएडीनोमा और दूसरी तरह के इंफेक्शन की वजह से भी लम्प हो जाती हैं.
गांठ के ऊपर का स्किन का रंग बदलना
नॉन कैंसर वाली लम्प में ब्रेस्ट का स्किन नॉर्मल रहता है जबकि कैंसर वाली गांठ में ब्रेस्ट के ऊपर वाली स्किन में अजीब तरीके का बदलाव देखने को मिलता है. ब्लड वेसल्स में भी काफी तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट के स्किन का रंग पीला और ओरेंज कलर का हो जाता है.
निप्पल में दिखते हैं ये बदलाव
नॉन कैंसर वाली गांठ होने पर निप्पल में कोई खास बदलाव नहीं दिखते हैं. वहीं कैंसर वाली गांठ होने पर ब्रेस्ट के निप्पल में अजीब तरह के बदलाव दिखते हैं. जिसे देखकर ही आपको पता चल जाएगा कि कुछ गड़बड़ है.
हिलाना-डुलाना आसान
बिना कैंसर वाली लम्प को आप आसानी से हिला- डुला सकते हैं. लम्प आराम से इधर-उधर हिल सकती है. लेकिन कैंसर वाली गांठ एकदम हार्ड होती है. आपको इसको हिला- डुला तक नहीं सकते. वह एक जगह पर ही रहती है.
ये भी पढ़ें: सर्दी बनी मुसीबत! हार्ट अटैक...हाई ब्लड प्रेशर..ब्रेन स्ट्रोक के दिल्ली में बढ़ें रहे केस
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

