मामूली हैंगओवर समझकर महिला कर रही थी इग्नोर, हॉस्पिटल पहुंचते ही पता चला कि ये थी जानलेवा बीमारी
क्या होता है हॉजकिन्स लिंफोमा कैंसर? जानें इसके शुरुआती संकेत और लक्षण...
आज आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसी हेल्थ से जुड़ी ऐसी रोचक घटना बताने जा रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. यह कहानी न्यूजीलैंड की रहने वाली पोपी बेगुएली नाम की महिला की है. महिला बताती हैं कि साल 2021 में अचानक उनकी सेहत गिरने लगी. लेट नाइट पार्टी के बाद उन्हें उल्टी जैसा महसूस हुआ. साथ ही साथ उनके नाक और चेहरे पर लाल दाने हो गए . पोपी बेगुएली ने शुरुआत में सबकुछ नजरअंदाज किया. साथ ही वह यह सोचकर इग्नोर कर रही थी कि लेट नाइट पार्टी और ज्यादा ड्रिंक कारण उनके शरीर पर चकत्ते निकल रहे हैं. हालांकि चीजें तब खराब होने लगी जब उसे खांसी के साथ खून आने लगा. खांसी के साथ खून आता देख उन्हें कुछ देर के लिए कुछ समझ में नहीं आया. जब वह मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंची तब उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा और डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है. शुरुआती चेकअप और बहुत सारे टेस्ट के बाद पता चला कि उन्हें 'हॉजकिन लिंफोमा' है.
हॉजकिन्स लिंफोमा क्या है?
हॉजकिन का लिंफोमा एक प्रकार का कैंसर है जो बोन मैरो में होता है. जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह कैंसर विशेष रूप से लिम्फोसाइट्स नामक श्वेत रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है. हॉजकिन के लिंफोमा में, असामान्य लिम्फोसाइट्स (रीड-स्टर्नबर्ग कोशिकाएं) लिम्फ नोड्स में निर्मित होती हैं, जिससे वे बड़े हो जाते हैं. बीमारी का निदान आम तौर पर शारीरिक परीक्षाओं, चिकित्सा इतिहास विश्लेषण, इमेजिंग परीक्षणों और कभी-कभी लिम्फ नोड बायोप्सी के संयोजन के माध्यम से किया जाता है.
हॉजकिन्स लिंफोमा के लक्षण
हॉजकिन्स लिंफोमा के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं
लिम्फ नोड्स की दर्द रहित सूजन
थकान
अचानक से वजन घटना
बुखार
रात का पसीना
खुजली
पोपी बेगुएली ने अपनी आपबीती सुनाई
पोपी बेगुएली बताती है कि कैंसर का पता चलने से पहले वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थीं और खूब शराब पीती थीं. हल्का-हल्का सिरदर्द होता था लेकिन कुछ समय बाद अच्छा महसूस होता था. जबकि कोई बड़ा दर्द नहीं था. फिर अचानक से मुझे ध्यान आया कि मेरी सेहत गिर रही है और हर बार रात के वक्त मुझे उल्टी जैसा महसूस होता था. यहां तक कि शराब पीते ही उल्टी महसूस होता था. अगले दिन मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था और मुझे पूरे शरीर पर एलर्जी जैसा महसूस होता था. साल 2022 में बेगुएली को दोस्तों के साथ शाम बिताने के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा क्योंकि उनके शरीर का हाल बेहाल हो रहा था.
शुरुआत में डॉक्टर ने इन लक्षणों को एक्जिमा और डर्मेटाइटिस समझकर इसका इलाज किया और दवा दे दी. जिसके कारण बेगुएली को गलत दवा के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ा. चकत्ते दिन-ब-दिन बदतर होते गए और मेरा चेहरा पूरी तरह से खराब होने लगा. मुझे दवाएं और स्टेरॉयड क्रीम दी गईं लेकिन यह कभी ठीक नहीं हुए. एक समय तो मुझे यह भी बताया गया कि मुझे चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम है. आखिर में कई सारे टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने बेगुएली की गर्दन पर एक गांठ की पहचान की, जो लगातार गर्दन में दर्द की शिकायत के कारण बनी हुई थी. मेरी गर्दन पर एक गांठ दिखाई दी जिसमें काफी दर्द था. मैंने इसके बारे में डॉक्टर को बताया. तब डॉक्टर ने बताया कि मेरे शरीर में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह कैंसर के लक्षण हैं. अल्ट्रासांउड रिपोर्ट ठीक नहीं है. 20 साल की बेगुएली फिलहाल ठीक हैं. उन्होंने चार महीने का चैलेंजिंग कीमोथेरेपी सेशन पूरा कर लिया है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )