सिर्फ महिलाओं में नहीं बल्कि पुरुषों में भी होता है मेनोपॉज, ऐसे लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान
धारणा सामान्य है कि मेनोपॉज केवल महिलाओं में होता है. लेकिन ये पुरुषों में भी हो सकता है और उसके भी कुछ लक्षण होते हैं. लक्षणों के आधार पर समस्या की रोकथाम करना आसान हो जाता है.
महिलाओं का मेनोपॉज और उसका लक्षण अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन बहुत कम लोग ही पुरुष मनोपॉज के बारे में चर्चा करते हैं या उसके बारे में सुनते हैं. हो सकता है आप जानना चाहते हों कि ये आखिर क्या है? पुरुष रजोनिवृत्ति यानी मेनोपॉज को सामान्य शब्दों में एंड्रोपॉज कहते हैं. पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी एक लंबी अवधि में होती है. ये महिला के मेनोपॉज से कई मायनों में अलग है. पुरुषों के हार्मोन में बदलाव अचानक से नहीं होता है. पुरुष मेनोपॉज धीरे-धीरे और अस्थायी होता है. पुरुषों में रजोनिवृत्ति या मेनोपॉज पर प्रजनन अंगों का पूर्ण रूप से बंद होना शामिल नहीं है.
पुरुषों में मेनोपॉज की क्या है पहचान?
थकान, यौन दिलचस्पी की कमी, कामेच्छा में कमी के साथ छाती में असुविधा, कभी-कभी स्पर्म की संख्या में गिरावट या प्रजनन क्षमता की कमी पुरुषों में मेनोपॉज के लक्षण होते हैं. लक्षण उजागर होने पर डॉक्टर टेस्टोस्टेरोन लेवल की जांच की सिफारिश करते हैं. मेनोपॉज खुद बहुत धीरे-धीरे परिवर्तन है. ये 50 की उम्र में जाहिर हो सकता है. 60-65 आयु ग्रुप में ये प्रमुखता के साथ होता है. हालांकि, ये लोगों की सेहत के आधार पर निर्भर होता है.
डॉक्टरों का कहना है कि पुरुषों में मेनोपॉज का स्पष्ट प्रदर्शन महिलाओं के मेनोपॉज की तरह नहीं होता है. गाइलाकोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्चना धवन बजाज के मुताबिक पुरुषों में मेनोपॉज प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है और अगर टेस्टोस्टेरोन का लेवल बहुत तेजी से कम हो, तो इलाज के तौर पर हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बारे में सोचा जा सकता है. हालांकि, प्रजनन क्षमता कई अन्य फैक्टर पर भी निर्भर करती है. इसलिए पुरुषों को उसके बारे में जागरुक करना बेहद महत्वपूर्ण है.
पुरुष मेनोपॉज पर जागरुकता जरूरी
डॉक्टरों ने पुरुषों के मेनोपॉज पर बात करने को जोर दिया है. जागरुकता बढ़ने पर महिलाओं में मेनोपॉज का मुद्दा चर्चा में रहता है, लेकिन पुरुषों के मेनोपॉज का मामला गुम हो जाता है. पुरुष आम तौर पर उसे उम्र संबंधी थकान और उम्र बढ़ने पर यौन इच्छा में कमी से जुड़ा मुद्दा समझते हैं. सामान्य तौर पर लोग उसे बढ़ती उम्र में हार्मोन परिवर्तन का निष्कर्ष निकालते हैं. पुरुषों के लिए जानना महत्वपूर्ण है कि ये बहुत सूक्ष्म और हार्मोन का बदलाव नहीं है. हो सकता है पुरुषों में मेनोपॉज के पीछे बोन डेंसिटी से जुड़ा बदलाव कारण हो. जागरुक होने पर हम विटामिन डी और कैल्शियम के अधिक सेवन से समस्या का मुकाबला कर सकते हैं.
Tips to Lighten Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह 4 घरेलू उपाय
ब्रेन डेड शख्स ने दी तीन लोगों को नई जिंदगी, लिवर और किडनी डोनेट कर पेश की मिसाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )