नई दिल्ली: ऑनलाइन हेल्थ एडवाइज मुहैया कराने वाली कंपनी आई क्लीनिक ने हिंदी भाषी पेशेंट्स के लिए अपनी वेबसाइट के हिंदी संस्करण के लांच की घोषणा की. नई भाषा का यह फीचर उन मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो दिल्ली और उत्तर भारत में, विशेष रूप से दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहते हैं.
आई क्लीनिक के संस्थापक और सीईओ ध्रुव सुयमप्रकाशम ने कहा कि हम दुनियाभर के मरीजों को पहले से 54 भाषाओं में फोन कन्सल्टेशन की सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. फोन कन्सल्टेशन के अलावा अब हम अपने उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर भी हिंदी में कन्सल्टेशन सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, जो विशेष रूप से दिल्ली के निवासियों और उत्तर भारत के ग्रामीणों के लिए बेहद फायदेमंद होगा. हिंदी के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद हम अन्य क्षेत्रीय भाषओं में भी विस्तार की योजना बना रहे हैं.
आई क्लीनिक के आंकड़े दर्शाते हैं कि वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद 135 डॉक्टर और 14.3 फीसदी पंजीकृत मरीज दिल्ली से हैं. दिल्ली के उपयोगर्ता स्किन प्रॉब्लम्, गाइनोक्लोजिस्ट और सेक्सोलॉजी के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए आई क्लीनिक का इस्तेमाल करते हैं.
2012 में ध्रुव सुयमप्रकाशम और डॉ. मदान द्वारा स्थापित आई क्लीनिक की शुरुआत मरीजों और डॉक्टरों के बीच अंतराल को दूर करने के लिए की गई, ताकि उनके बीच भोगौलिक बाधाओं को दूर किया जा सके. आई क्लीनिक को हेल्थलाइन और इन्वेस्टोपीडिया के द्वारा दुनिया में 5वें स्थान का दर्जा दिया गया है.
आई क्लीनिक पर अब हिंदी में मिलेगी ऑनलाइन हेल्थ एडवाइज!
एजेंसी
Updated at:
23 Jan 2017 08:53 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -