Covid: कॉमन कॉल्ड नहीं, नाक बहना है कोरोना वायरस का लक्षण! यहां पढ़ें पूरी जानकारी
एप्लीकेशन से जुटाए गए डाटा में नाक बहना कोरोना का प्रमुंख लक्षण बनकर सामने आया है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि किसी में कोविड के लक्षण उभरकर सामने आ रहे है. तो तुरंत जांच करा लें
Corona Virus: कोरोना वायरस उतना असरदार बेशक न रहा हो, लेकिन यह वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना का म्यूटेशन लगातार जारी है. म्यूटेशन के साथ ही वायरस की नेचर और लक्षण बदल रहे हैं. ऐसा ही एक और लक्षण उभरकर सामने आया है. यदि यह लक्षण किसी में दिख रहा है तो कोरोना होने के चासेंज बेहद अधिक हैं.
राइनोरिया बना कोरोना का प्राइमरी Symptoms
कोरोना वायरस म्यूटेशन के कारण लगातार अपने लक्षणों में बदलाव ला रहा है. कोविड स्टडी एप के अनुसार जो डाटा जुटाया गया है, उसमें कोविड मरीजों में सबसे प्रमुख लक्षण राइनोरिया के रूप में उभरकर सामने आया है. बहती नाक के रोग को ही राइनोरिया कहा जाता है. एप्लीकेशन का मकसद रोगियों में वायरस से आने वाले लक्षणों की पड़ताल करना है.
ये लक्षण भी उभरकर आए सामने
नाक बहने के अलावा और भी लक्षण कोविड मरीजों में देखने को मिले हैं. गला खराब होना, लगातार खांसी, सिरदर्द भी मरीज बता रहे हैं. वहीं कोविड की शुरुआत में मरीजों में जो लक्षण उभरकर सामने आए थे. उनमें गंध और स्वाद में कमी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार होना नार्मल था. डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है या पिफर कोविड से ठीक होने के बाद बॉडी में एंटीबॉडी बन चुके हैं. उनमें गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
नाक बहना कॉमन कॉल्ड का भी लक्षण
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि केवल कोविड होने पर ही नाक बहने जैसे लक्षण देखने को मिलेंगे. कॉमन कॉल्ड या सामान्य बुखार में भी नाक बहने और ठंड लगने जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि कन्फर्मेशन के लिए पहले पहले जांच करा लें. वहीं, कोविड के चलते लोगों की लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल चुकी है. कोविड के कई खतरे भी देखने को मिले हैं. हाल में एक स्टडी में सामने आया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में खून के थक्के बनने जैसी समस्या देखने को मिली है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )