नयी दिल्ली:  क्‍या आप भी ऐसा सोचते हैं कि आपको कोई ऐसी ऐप मिल जाए जो ये बता सकें कि आप दिनभर में कितनी कैलोरी ले रहे हैं या फिर कितने न्यूट्रिशंस ले रहे हैं? अगर हां, तो अब आपकी समस्या को समाधान होने वाला है.

जी हां, यूनियन हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री एक एप्प की शुरूआत करने वाला है, जिसके जरिये लोग रेस्तरां में खाना आर्डर करते समय या घर पर खाते समय खाने में मौजूद न्‍यूट्रिशंस और उनकी मात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे.

इस प्रस्तावित एप्प को संशोधित इंडियन फूड कंपोजिशन टेबल-2017 से जोड़ा जाएगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद 'आईसीएमआर' के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण संस्थान 'एनआईएन' द्वारा विकसित आईएफसीटी-2017 खाने में न्‍यूट्रिशंस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है.