International Nurses Day 2022: 12 मई 2022 को दुनियाभर में नर्सेस के योगदान और त्याग को याद करने के लिए 'इंटरनेशनल नर्सेस डे' (International Nurses Day 2022) मनाया जा रहा है. ये दिन नर्सेस के सम्मान के रूप में मानाया जाता है. जब भी हम बीमार पड़ते हैं तो नर्स हमारी निस्वार्थ भावना के साथ सेवा करती है. उनके इस योगदान के लिए स्पेशल दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.


इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने की शुरुआत साल 1974 में हुई थी. ऐसा माना जाता है कि एक मरीज को ठीक करने में जितना योगदान डॉक्टर का रहता है उतना ही एक मर्स का भी रहता है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में कई नर्स ने अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर लोगों को सेवा की है


'इंटरनेशनल नर्सेस डे' मनाने का इतिहास
इस दिन को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. उन्हें एक महान नर्स के रूप में याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी. आज के दिन यानी 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था.


उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में लगा दिया. उनके इस योगदान को याद करने के लिए साल 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने का फैसला किया. इस खास दिन के मौके पर नर्सेस को सम्मान दिया जाता है और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा उन्हें किट बांटी जाती है. इस किट में उनके काम से संबंधित चीजें दी जाती है.


साल 2022 की थीम
साल 2022 को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस (International Council of Nurses) ने इस साल की थीम रखी है- 'A Voice to Lead-Invest in Nursing and Respect Right to Secure Global Health'. इस थीम का अर्थ है कि सरकारे नर्सिंग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश करके सभी लोगों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखें.


'इंटरनेशनल नर्सेज डे' 2022 कोट्स-
इंटरनेशनल नर्सेज डे के मौके पर आप इन मैसेज के जरिए उन्हें धन्यवाद कर सकते हैं-


1. सभी नर्सों को मरीजों के प्रति उनके अटूट समर्थन और करुणा के लिए धन्यवाद.
Happy Nurses Day 2022


2. सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा, निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा, बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो, है जनमानस से लगाव तुम्हारा.
Happy Nurses Day 2022


3. सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों का दिल से आभार...
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं 2022


ये भी पढ़ें-


Health Tips: पैर में जलन और खुजली होती है तो राहत पाने के लिए करें ये घरेलू उपाय


Skin Care : अगर 7 दिनों में पाना चाहतीं हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये उपाय