Nutrela Diabetic Care: मधुमेह यानी डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो आजकल सबसे ज्यादा हो रही है. लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ गया है. डायबिटीज हार्ट, ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी बीमारियों को भी न्योता देती है. इसलिए शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है. मधुमेह पर काबू पाने के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की जरूरत है. आपको रोजाना कुछ न कुछ फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए. डाइट में ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले आहार शामिल करने चाहिए. इस तरह आप बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पतंजलि का Nutrela Diabetic Care आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. Nutrela Diabetic Care से आसानी से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है और शरीर को दूसरे कई फायदे मिलते हैं. 


यहां से खरीदें: NUTRELA DIABETIC CARE 400 GM


Nutrela Diabetic Care में पोषक तत्व


Nutrela Diabetic Care के सेवन से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं. इसमें विटामिन, मिनरल्स और भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. न्यूट्रिला डायबिटिक केयर में विटामिन बी1, बिटामिन बी2, बी3, बी5, बी7, विटामिन बी12, जिंक, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और हर्बल एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया गया है. 



Nutrela Diabetic Care के फायदे


1- Nutrela Diabetic Care लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Low GI) वाला सप्लीमेंट है, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
2- Nutrela Diabetic Care को आप आसानी से अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं. ये एक शुगर फ्री सप्लीमेंट है. 
3- Nutrela Diabetic Care में पॉवरफुल हर्बल मिक्स शामिल किए गए हैं, जो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स के साथ मधुमेह के रोगियों के लिए 100% आरडीए को पूरा करने में मदद करता है.
4- Nutrela Diabetic Care ईएसपीईए गाइडलाइन्स पर आधारित (ESPEN Guidelines)- यूरोपियन सोसाइटी फॉर क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म (ESPEN) के आधार पर Nutrela Diabetic Care को कई वैज्ञानिक रिसर्च के बाद तैयार किया गया है.



5- Nutrela Diabetic Care से ब्लड शुगर और वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है. न्यूट्रिला डायबिटिक केयर 100% शाकाहारी और बायोफर्मेंटेड विटामिन के साथ तैयार किया गया है
6- Nutrela Diabetic Care पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री, जीएमओ फ्री, ट्रांस फैट फ्री, प्रिजर्वेटिव फ्री सप्लीमेंट है, जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. 
7- Nutrela Diabetic Care शरीर में बड़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. जिससे शरीर के दूसरे अंगों पर गंभीर असर नहीं पड़ता है. ये पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी तत्वों से तैयार किया गया है. 
8- Nutrela Diabetic Care से मोटापा कम करने में भी मदद मिलती है. इसमें भरपूर फाइबर और विटामिन्स हैं जिससे आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत बनता है और वजन कम करने में मदद मिलती है.
9- Nutrela Diabetic Care में भरपूर फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसमें विटामिन बी1, बिटामिन बी2, बी3, बी5, बी7, विटामिन बी12, जिंक, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
10- Nutrela Diabetic Care एक डाइटरी फाइबर सप्लीमेंट है जिससे आपके स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.