(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nutrela Iron Complex Natural से आसानी से बढ़ाएं हीमोग्लोबिन, खून की कमी हो जाएगी दूर
Nutrela Iron Complex Natural के सेवन से शरीर में खून और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद मिलती है. ये एक प्राकृतिक और हर्बल प्रोडक्ट है, जिससे आयरन की कमी हो आसानी से दूर किया जा सकता है.
Nutrela Iron Complex Natural Benefits: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी खनिज में आयरन शामिल है. आयरन शरीर में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए जरूरी है. हमारे शरीर में आयरन का 65 प्रतिशत हिस्सा लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है. आयरन की कमी होने पर रेड ब्लड सेल्स की कमी होने लगती है, जिससे हीमोग्लोबिन भी कम होने लगता है. रेड ब्लड सेल्स शरीर में ऑक्सीजन को सही तरह से पहुंचाने में मदद करती हैं. ऐसे में आयरन की कमी होने पर सभी अंगो को भरपूर ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. जिससे ऊर्जा में कमी महसूस होती है और एनीमिया जैसी बीमारियां होने लगती हैं. आयरन की कमी से थकान, कमजोरी, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. अगर आपके शरीर में भी आयरन की कमी हो रही है तो आप Nutrela Iron Complex Natural का सेवन कर सकते हैं. ये आयरन से भरपूर और पूरी तरह से प्राकृतिक सप्लीमेंट है. इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है. जानते हैं Nutrela Iron Complex Natural के फायदे क्या हैं?
यहां से खरीदें: NUTRELA IRON COMPLEX NATURAL 11 GM
1- Nutrela Iron Complex Natural के इस्तेमाल से लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) बढ़ाने में मदद मिलती है. लाल रक्त कोशिकाओं में प्रोटीन होता है जिससे आरबीसी (RBC) काउंट बढ़ाने में मदद मिलती है.
2- Nutrela Iron Complex Natural से हीमोग्लोबिन बढ़ाने में भी मदद मिलती है. इससे एकाग्रता बढ़ाने और शरीर के तापमान को मेंटन रखने में मदद मिलती है.
3- Nutrela Iron Complex Natural के सेवन से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. इससे रेड रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद मिलती है.
4- Nutrela Iron Complex Natural का सेवन करने से थकान और कमजोरी दूर करने में मदद मिलती है. आयरन की कमी से शरीर में बहुत थकान और कमजोरी महसूस होती है.
5- आयरन की कमी होने पर आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी असर पड़ता है. अगर आप Nutrela Iron Complex Natural का सेवन करते हैं तो इससे मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
6- Nutrela Iron Complex Natural के सेवन से आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करते हैं. इससे आयरन की कमी को दूर करने और एनर्जी बढ़ाने में मदद मिलती है.
7- Nutrela Iron Complex Natural पूरी तरह से प्राकृतिक और जड़ी-बूटियों से निर्मित है. इसमें मंडूर भस्म (Mandoor Bhasma) का इस्तेमाल किया गया है. आयुर्वेद में मंडूर भस्म का इस्तेमाल खून बढ़ाने, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए किया जाता है. मंडूर भस्म में काफी मात्रा में लोह तत्व (Iron) होता है.
8- Nutrela Iron Complex Natural में गुलाब के डंठल (Rosehip Extract) और पालक के अर्क (Spinach Extract) जैसे हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. गुलाब के डंठल में आयरन के साथ दूसरे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. वहीं पालक में भरपूर मात्रा में आयरन होता है.
9- Nutrela Iron Complex Natural पूरी तरह से नेचुरल और बिना किसी कलर या प्रिजर्वेटिव्स के तैयार किया गया है. ये ग्लूटेन फ्री आयरन सप्लीमेंट है, जो आपके स्वास्थ्य को भरपूर फायदे देता है.
10- Nutrela Iron Complex Natural पूरी तरह नेचुरल फूड सोर्स पर आधारित है. खास बात ये है कि वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग भी इसे खा सकते हैं. वीगन डाइट वालों के लिए ये आयरन का बेस्ट सप्लीमेंट है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Nutrela Vitamin D2-K Natural से बनाएं हड्डियों को मजबूत, बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक क्षमता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )