Nutrela Spirulina Natural: स्पिरुलिना (Spirulina) को आयुर्वेद में सुपरफूड (Superfood) कहा जाता है. इसके इतने फायदे हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. स्पिरुलिना पानी में पाया जाने वाला नीला-हरा शैवाल (algae) होता है. इसमें भरपूर प्रोटीन (Protein), विटामिन (Vitamins), मिनरल (Minerals) और एमिनो एसिड (Amino Acid) पाए जाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर स्पिरुलिना में 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रोटीन और करीब 18 से ज्यादा विटामिन पाए जाते है.  शाकाहारी लोगों के लिए ये प्रोटीन और विटामिन का अच्छा सोर्स है. वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं. लंबे समय तक स्वस्थ रहने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आपको आहार में स्पिरुलिना जरूर शामिल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं. पतंजलि का Nutrela Spirulina Natural पूरी तरह से प्राकृतिक सप्लीमेंट है जिसके कई फायदे हैं. 


यहां से खरीदें: NUTRELA SPIRULINA NATURAL 32 GM



1- स्पिरुलिना एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) से भरपूर है. Nutrela Spirulina Natural का इस्तेमाल से सूजन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है और बॉडी डिटॉक्स होती है. 


2- शरीर को फिट रखने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में भी स्पिरुलिना अहम भूमिका निभाता है. Nutrela Spirulina Natural में पाए जाने वाले प्रोटीन और विटामिन्स शरीर को मजबूत बनाते हैं.


3- स्पिरुलिना में शरीर के लिए जरूरी सभी 18 अमीनो एसिड पाए जाते हैं. स्वास्थ्य के लिए ये एमिनो एसिड बहुत जरूरी हैं. Nutrela Spirulina Natural में 18 विटामिन पाए जाते हैं. जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. 



4- स्पिरुलिना का इस्तेमाल करने से आपका पाचन और पेट दोनों अच्छे रहते हैं. Nutrela Spirulina Natural से खाना पचाने में आसानी होती है. शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सकता है.


5- स्पिरुलिना आपकी आंतों को स्वस्थ रखता है. स्पिरुलिना को डाइट्री सप्लीमेंट (Dietary supplements) के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. Nutrela Spirulina Natural आंतो को स्वस्थ और बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है. आंत में स्वस्थ बैक्टीरिया को बनाए रखने में भी स्पिरुलिना मदद करता है. 


6- Nutrela Spirulina Natural के इस्तेमाल से शरीर को भरपूर प्रोटीन मिलता है. जिससे मसल्स मजबूत बनती हैं और थकान भी दूर हो जाती है. Nutrela Spirulina Natural से शरीर मजबूत बनता है और कमजोरी दूर हो जाती है. 



7- शरीर में आयरन की कमी से भी थकान और कमजोरी रहती है. Nutrela Spirulina Natural से आप शरीर में आयरन की कमी को पूरा कर रहते हैं. स्पिरुलिना में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. 


8- Nutrela Spirulina Natural से स्टेमिना बढ़ाने में मदद मिलती है. जिम या बॉडी बिल्डिंग करने वालों के लिए ये बहुत फायदेमंद है. स्पिरुलिना से मसल्स मजबूत बनाती हैं और रिजेनरेट होती है. 



9- नियमित रुप से Nutrela Spirulina Natural का इस्तेमाल करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को तातकवर बनाने के लिए आपको स्पिरुलिना का सेवन जरूर करना चाहिए.


10- Nutrela Spirulina Natural के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इससे LDL यानि खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है और HDL यानि अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. स्पिरुलिना से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Nutrela Natural Vitamin C And Zinc के फायदे, इम्यूनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद