वाशिंगटन: भारत विश्व में मोटापे के शिकार बच्चों की संख्या के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. एक अध्ययन में यह कहा गया जिसमें यह भी पाया गया कि देश के 1.44 करोड़ बच्चों का जरूरत से ज्यादा वजन है.



शोधार्थियों ने कहा कि दुनियाभर में दो अरब से अधिक बच्चे और वयस्क मोटापे या अधिक वजन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं और इन स्वास्थ्य स्थितियों से मरने वालों की संख्या बढ रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी मौत हो रही है जबकि उन्हें तकनीकी रूप से मोटापे का शिकार नहीं माना जा सकता.

द न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिने में छपे अध्ययन के अनुसार, निष्कर्ष बढते और बिगडते वैश्विक स्वास्थ्य संकट को दर्शाते हैं.