कटक: ओडिशा में डेंगू से हुई मौत का पहला मामला दर्ज किया गया है. मरीज की मौत यहां स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल हुई.

बिहार का रहनेवाला (35) व्यक्ति यहां पारादीप टाउनशिप में काम करता था और सोमवार से अस्पताल में उसका डेंगू का इलाज चल रहा था.

डेंगू के लिये नोडल अधिकारी शिबा प्रसाद मोहंती ने बताया, “ मरीज को नाजुक अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तत्काल ही आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन वहां उसकी हालत और भी खराब हो गई. कल सुबह उसकी मौत हो गई.” उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक डेंगू मरीज को हाल ही में एक पखवाड़े तक चले लंबे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.

इस साल अस्पताल ने मार्च से अब तक 2754 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की है और उनमें से 242 में डेंगू पॉजिटिव पाया गया था. मौजूदा समय में अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 16 मरीजों का इलाज कर रहा है, जिनमें से दो की हालत नाजुक है.