Omicron Variant Alert: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इसके नए घातक वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश में तीसरी लहर की स्थिति बन गई है. बता दें रोजाना देश में कोरोना के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वैसे तो ओमिक्रोन के लक्षणों को हल्का माना जा रहा है लेकिन अब ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तरह रंग बदल रहा है. जी हां ओमिक्रोन (Omicron Variant) तेजी से अपने लक्षण बदल रहा है. वहीं अब मरीजों में सिर्फ खांसी, बुखार, जुकाम या थकान जैसे लक्षण ही नहीं दिख रहे हैं, बल्कि मरीजों में कुछ ऐसे अजीब लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जो कोविड-19 के अन्य वेरिएंट की तुलना में बिल्कुल अलग हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. चलिए हम यहां आपको ओमिक्रोन के कुछ अन्य लक्षणों के बार में बताएंगे.


घमौरी- ओमिक्रोन का स्किन पर गहरा असर पड़ रहा है. पिछले दिनों जो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं उनमें से कुछ में स्किन से जुड़े लक्षण पाए गए हैं. इनमें पित्ती, घमौरी और हाथ पैर की सूजन भी शामिल हैं.


भूख में कमी- ओमिक्रोन (Omicron Variant) से पीड़ित लोग भूख की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कुछ मरीज खाना छोड़ रहे हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए.


रात में पसीना आना- रात में पसीना आने की समस्या को आम समझने की गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ओमिक्रोन के मरीजों में भी यह लक्षण देखने को मिल रहा है. ओमिक्रोन के मरीजो को गले में खराश के साथ रात में पसीना आना जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.


थकान- ओमिक्रोन से पीड़ित लोगो में हमेशा थकान की शिकायत रहती है. ऐसे में अगर आपको भी हमेशा शिकायत रहती है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Covid-19: Omicron Variant से बचने के लिए रोजाना करें ये काम, नहीं होंगे संक्रमित


Omicron Variant: ओमिक्रोन का ये लक्षण पहले ही बता देता है कि आप हो चुके संक्रमित, इस तरह करें पहचान


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.