Omicron Cases in India: देश इस वक्त कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) लोगों को अपने चपेट में ले रहा है, जिसके कारण कई लोगों की जान भी जा रही है. वहीं देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर भी देखने को मिल रहा है. लोग कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से भी संक्रमित हो रहे हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है लेकिन इसे हल्के में लेने की भी गलती नहीं करनी चाहिए.
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन से कुछ लोगों को काफी बचकर रहने की जरूरत है, नहीं तो उन लोगों के लिए ओमिक्रोन काफी घातक साबित हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रोन काफी संक्रामक है. अनियंत्रित डायबिटीज या अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित लोग भी इसकी चपेट में जल्द आ सकते हैं.
इन्हें कर सकता है जल्दी संक्रमित
विशेषज्ञों के मुताबिक युवाओं को और मजबूत इन्यूनिटी वाले लोगों को भले की ओमिक्रोन का खतरा कम हो सकता है लेकिन कमजोर इम्यूनिटी या पहले से किसी बीमारी के शिकार लोगों को ओमिक्रोन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ओमिक्रोन इन लोगों को जल्दी संक्रमित कर सकता है.
इसके साथ विशेषज्ञों के जरिए दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं ली है, उन लोगों में ओमिक्रोन के लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन के डोज लिए हैं उन लोगों में ओमिक्रोन का संक्रमण काफी कम दिखाई दे रहा है.