Omicron Symptoms: इन 14 में से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करवाएं अपना कोविड टेस्ट, ओमिक्रोन से संक्रमित होने की है संभावना
Coronavirus: जो कोविड सिम्टम अध्ययन (Zoe COVID Symptom Study) के आधार पर एक प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट ने ओमिक्रोन के 14 लक्षणों का यह चार्ट तैयार किया है
Omicron: भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं. भारत के अलग-2 राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने राज्य सरकारों की चिंता बढ़ रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को कोरोना के पिछले वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक बताया है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति को साधारण इलाज देकर ठीक किया जा सकता है और यह मरीज के फेफड़ों को भी ज्यादा प्रभावित नहीं करता है.
डेल्टा वेरिएंट से कितना अलग है ओमिक्रोन
आपको बता दें कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट माना गया था. इस महामारी में ज्यातर मौतें इसी वेरिएंट के कारण हुई थीं. डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों पर गौर करें तो शुरुआत में संक्रमित व्यक्ति को हल्की खांसी, बुखार आता है और उसके बाद उसकी सूंघने, स्वाद को महसूस करने की क्षमता चली जाती है. इतने पर भी इलाज न मिलने पर उसे सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द और फेफड़ों के गंभीर संक्रमण की समस्या हो जाती है और कई मामलों में रोगी की मौत भी हो गई.
वहीं, ओमिक्रोन की बात करें तो इससे संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता और ज्यादातर मामलों में संक्रमित व्यक्ति साधारण इलाज के बाद ही ठीक हो जाता है. हालांकि फिर भी विशेषज्ञों ने लोगों को इस वेरिएंट के प्रति सावधान रहने को कहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में साधारण सर्दी जुकाम की समस्या होती हो, लेकिन अभी भी इस वेरिएंट के बारे में बहुत कुछ सामने आना बाकी है, फिलहाल इस वेरिएंट को लेकर शोध चल रहे हैं. ऐसे में लोगों को इस वेरिएंट को लेकर पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
विशेषज्ञों ने किया इन 14 लक्षणों के प्रति सावधान
विशेषज्ञों ने लोगों को 14 लक्षणों के प्रति सचेत किया है. यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं. यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा है तो हो सकता कि आप ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हों. ब्रिटेन के Zoe COVID Symptom Study के आधार ओमिक्रोन के लक्षणों का एक चार्ट तैयार किया गया है. इसमें प्रतिशत के आधार पर बताया गया है कि ओमिक्रोन से संक्रमित कितने प्रतिशत लोगों में कौन से लक्षण दिखाई दिए. ये लक्षण इस प्रकार से हैं-
- नाक बहना (73%)
- सिरदर्द (68%)
- थकान (64%)
- छींक आना (60%)
- गले में खरास (60%)
- लगातार खांसी होना (44%)
- कर्कश आवाज (36%)
- ठंड लगना या कंपकंपी (30%)
- बुखार आना (29%)
- चक्कर आना (28%)
- ब्रेन फॉग (24%)
- मांसपेशियों में दर्द (23%)
- सुगंध न आना (19%)
- सीने में दर्द (19%)
इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं.
यह भी पढ़ें: Vitamin B-12: शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से दिखते हैं ये लक्षण, इन खाद्य पदार्थों से पूर करें विटामिन बी-12 की कमी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )