COVID 19 Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के ये बड़े लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान, बरतें ये सावधानी
Health Tips: देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन वो कौन से लक्षण जिनके दिखते ही आप सावधान हो जाएं.
Omicron Symptoms: भारत में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले कई दिनों रोजाना मरीजों की संख्या 2 लाख से ऊपर आ रही है. इस बीच देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट उतना घातक नहीं है, लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बनी हुई है.
वहीं बहुत से लोग ओमिक्रोन को आम सर्दी-जुकाम समझने की गलती कर रहे हैं और आराम से घूम रहे हैं और इस वजह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन वो कौन से लक्षण जिनके दिखते ही आप सावधान हो जाएं और सावधानी बरतना शुरू कर दें.
क्या हैं ओमिक्रोन के आम लक्षण- ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए इसके सभी लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. वहीं खांसी, थकान, और नाक बहना ओमिक्रोन वेरिएंट के आम लक्षण हैं. कुछ ऐसे लक्षण भी हैं जिन्हें आम वायरल समझने की गलती ना करें.
गले में खराश- गले में खराश एक लक्षण है जो ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण में सबसे आगे है. इसमें गले में दर्द और जलन हो सकती है.
सिरदर्द- सिरदर्द एक ऐसी स्थिति है जो कई कारणों से हो सकता है, लेकिन ये ओमिक्रोन का भी एक लक्षण हो सकता है. इसलिए अगर आपको भी लगातार सिरदर्द की शिकायत रहे तो इसे हल्के में ना लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
नाक बहना- ज्यादातर ओमिक्रोन के लक्षण एक सामान्य सर्दी या फ्लू के साथ मेल खाते हैं जिससे यह बताना मुश्किल हो रहा है, क्या किसी को कोविड-19 है या आम सर्दी है. वहीं नाक बहना ओमिक्रोन से जुड़ा एक लक्षण है. ऐसे में अगर लगातार 4-5 दिन तक नाक बहने की समस्या बनी हुई है तो आप ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं.
संक्रमण से बचने के लिए करें ये काम- कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए मास्क पहनना सबसे अच्छा तरीका है. वहीं कोरोना नियमों का पालन करके आप इस संकम्रण की चपेट में आने से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant Alert: इस वजह से तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन वेरिएंट, इस तरह करें बचाव
Omicron Variant: घर पर Quarantine Covid-19 मरीज इस तरह करें अपनी देखभाल, जल्दी होगी रिकवरी
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )