Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन मरीज के संपर्क में आने के बाद न हों परेशान, बस करें ये काम
Health Tips: देश और दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के दो वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन के संक्रमण ने दुनियाभर में लोगों को परेशान कर रखा है.
Covid-19: देश और दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के दो वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन (Omicron Variant) के संक्रमण ने दुनियाभर में लोगों को परेशान कर रखा है. देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने है ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है. ओमिक्रोन एक ऐसा वेरिएंट है, जो वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी चपेट में ले रहा है. वहीं अगर आपको लगता है कि आप किसी ओमिक्रोन पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है. कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन मरीज के संपर्क में आने के बाद आपको क्या करना चाहिए.
सेल्फ आइसोलेशन-यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं तो दो से 14 दिनों के अंदर कोरोनावायरस के लक्षण महसूस हो सकते हैं. इसलिए कोई लक्षण महसूस हो तो आप सबसे पहले जांच कराएं और खुद को सबसे अलग कर लें. हालांकि कुछ लोगों को लक्षण महसूस नहीं होते. ऐसे में वो अनजाने में वायरस फैला सकते हैं.
मास्क पहने और वैक्सीन लगवाएं- ओमिक्रोन वेरिएंट को हल्का और कमजोर समझने की गलती न करें. इसलिए इससे बचने के लिए मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें. बता दें संक्रामक होने के कारण यह वायरस पहले से बीमार लोगों और टीका न लेने वालों पर गंभीर असर कर सकता है.
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज- सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, बुखार, ठंड, सिरदर्द, बहती नाक, स्वाद या गंध का न महसूस होना जैसे लक्षण मससूस हों तो तुरंत जांच कराएं.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant Alert: इन लोगों को है ओमिक्रोन से ज्यादा खतरा, इस तरह करें बचाव
Covid-19: इन चीजों से होगा कोविड-19 से बचाव, बस करें ये काम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )