Omicron Variant Alert: कितना खतरनाक है ओमिक्रोन? इस तरह से करें बचाव
Health Tips: ओमिक्रोन देश के कई राज्यों में फैल चुका है. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षण और उससे होने वाले बचाव के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप ओमिक्रोन की चपेट में आने से बच सकते हैं.
Omicron Variant: कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश के कई राज्यों में फैल चुका है. देश में सबसे पहले ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण के दो मामले कर्नाटक में मिले थे. ओमिक्रोन अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है. वहीं कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन पिछले की तुलना में कहीं अधिक संक्रामक है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट में 43 म्यूटेशन देखे जा रहे हैं जो कि डेल्टा वेरिएंट में सिर्फ 18 ही थें. हालांकि यह कितना खतरनाक हो सकता है ये नहीं बताया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षण और उससे होने वाले बचाव के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप ओमिक्रोन की चपेट में आने से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं.
ओमिक्रोन के मरीजों में मिल रहे हैं ये लक्षण- सबसे पहले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज के गले में परेशानी देखी जा रही है. इसमें गला अंदर से छिल जाता है. इसके साथ ही नाक बंद होना, सूखी खांसी और पीठ में नीचे की तरफ दर्द की समस्या ओमिक्रोन पीड़ित मरीजों को हो रही है. इसके अलावा आपकी आवाज फटी-फटी या गला बैठा हुआ भी महसूस हो सकता है. कई लोगों में इसकी वजह से थकान भी देखी जा रही है. इसके साथ ही ओमिक्रोन के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द भी महसूस हो सकता है. वहीं बता दें बहती नांक, बंद नाक, सिर दर्द, थकान, छींक आना, रात में पसीना आना जैसे ओमिक्रोन के शुरूआती लक्षण हैं. अगर आपके शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो उसे नजरअंदाज ना करें. बल्कि फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
क्या है इसका इलाज?- कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित मरीज का इलाज करने का तरीका भी वही है जो कोरोना के अन्य वेरिएंट का है. इस वेरिएंट से पीड़ित मरीज को भी आइसोलेशन में रखा जाता है. इस दौरान आपको अपने खानपान पर खास ध्यान देना चाहिए और हमेशा मास्क पहनकर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचना है तो खाएं किशमिश और खजूर, Immunity होगी मजबूत
Covid-19: कोविड-19 का आम लक्षण है Fever, इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )