Covid-19: भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का कहर जारी है. वहीं देश में पिछले तीन दिनों से रोजाना कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर अब चार हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. फिलहात राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन के ज्यादातर संक्रमितों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं. हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप सावधानियां बरतनी छोड़ दें, क्योंकि ओमिक्रोन कुछ स्थितियों में गंभीर बन सकता है. वैसे तो ज्यादातर ओमिक्रोन संक्रमित सामान्य इलाज के साथ ठीक हो रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आप कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो गए हैं तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं? चलिए जानते हैं.
ओमिक्रोन (Omicron Variant) संक्रमित हो जाएं तो घबराएं नहीं- कोरोना के डेल्डा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन की संक्रामकता तो अधिक है पर इसके कारण गंभीर स्थिति के मामलों की आशंका कम है. वहीं ज्यादातर संक्रमितों में इसके हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप संक्रमित हो जाएं तो घबराएं नहीं. बस आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर आसानी ठीक हो सकते हैं.लेकिन लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी चाहिए.
ओमिक्रोन (Omicron Variant) संक्रमण हो जाए तो क्या करें?- यदि आप में कोरोना के किसी भी लक्षण का संदेह है तो तुरंत खुद को आइयोलेट कर लें और जांच कराएं. इसके साथ ही संक्रमण की पुष्टि होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही किसी दवा का सेवन करें खुद से कोई दवा न लें. वहीं संक्रमण के दौरान घर पर मास्क पहन कर रखें और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
ओमिक्रोन संक्रमितों को क्या नहीं करना चाहिए?- यदि आपमें संक्रमण की पुष्टि हो गई है तो इस बारे में छिपाएं नहीं बल्कि जिन लोगों के संपर्क में आएं हैं उन्हें सूचित कर दें. वहीं इसके साथ ही आइलोलेशन के नियमों में कोई लापरवाही न करें और घर से बाहर न जाएं. इसके साथ ही घर के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें
ये भी पढ़ें
Health Tips: Work From Home के दौरान Office का काम करते वक्त आती है बहुत नींद, तो फॉलो करें ये टिप्स
Health Tips: Immunity बढ़ानें में मदद करेगा गाजर-मूली का अचार, इसे खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.