Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन सबसे पहले बॉडी के इस पार्ट पर करता है असर, ये हैं इसके प्रमुख लक्षण
Health Tips: ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन सबसे पहले बॉडी के किस पार्ट पर असर करता है. चलिए जानते हैं.
![Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन सबसे पहले बॉडी के इस पार्ट पर करता है असर, ये हैं इसके प्रमुख लक्षण Omicron Variant Alert, Omicron first Affects this part of the Body And Covid-19 And Health Tips Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन सबसे पहले बॉडी के इस पार्ट पर करता है असर, ये हैं इसके प्रमुख लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/3c648595739cf58ebfbe29e0cfdcc46b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Symptoms: दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच ओमिक्रोन के लक्षणों में तेजी बदलाव हो रहा है. वहीं अब तक ओमिक्रोण के लक्षणों में सर्दी, खांसी जैसे तमाम लक्षणों को पता लगा है. जो कोविड-19 के अन्य वेरिएंट की तुलना में बिल्कुल अलग है. लेकिन अभी भी ये पता नहीं लग पाया है कि ओमिक्रोन के दौरान शरीर में सबसे पहले कौन से लक्षण दिखते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन सबसे पहले बॉडी के किस पार्ट पर असर करता है. चलिए जानते हैं.
गुलाबी आंखे- ओमिक्रोन संक्रमित मरीज में सबसे पहलें आंखों में असर दिखता है और मरीज की आंखे गुलाबी हो जाती है. ओमिक्रोन के लगभग 5 फीसदी मरीजों में यह समस्या देखी गई है. इसलिए अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो तो तुरंत आप डॉक्टर से संपर्क करें.
लाल आंखे-ओमिक्रोन के मरीजों में आंख के सफेद भाग पर और पलक की परत पर सूजन के भी मामले सामने आए हैं इसके साथ ही संक्रमित लोगों की आंखों का लाल होना भी ओमिक्रोन का लक्षण है. वहीं इस तरह की समस्या दिखे तो आप उसे आप नजरअंदाज ना करें.
आंखों मे जलन- कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमित मरीजों में आंखों की जलन की समस्या देखी गई है. जी हां ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में आंखों में जलन के लक्षण देखने को मिले है.
कंजंक्टिवाइटिस-ओमिक्रोन के दौरान मरीज में कंजंक्टिवाइटिस की समस्या देखने को मिली है. वहीं अगर कोई व्यक्ति कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित है तो उसको तुरंत जांच करवानी चाहिए.
आंखों से पानी आना-ओमिक्रोन का एक दुर्लभ लक्षण आंखों से पानी आना भी है. अगर आपको भी ऐसी कोई शिकायत है तो तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं.
धुंधला दिखना-अगर आपको धुधला दिखाई दे. तो आपको तुरंत कोविड की जांच करवानी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये भी ओमिक्रोन का ही एक लक्षण है.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant Alert: Covid-19 और मौसमी एलर्जी में ये हैं अंतर, जानें इनके लक्षण और बचाव
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)