Omicron Variant Alert: Cough, Cold और Fever से हटकर हैं ओमिक्रोन के लक्षण, न करें नजरअंदाज
Health Tips: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. वहीं अमिक्रोन के मरीजों में सिर्फ खांसी , बुखार, जुकाम या थकान जैसे लक्षण ही नहीं दिख रहे हैं.
Omicron Symptoms: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. वहीं इसके नए घातक वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद तीसरी लहर की स्थिति बन गई है. वहीं देश में रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले आ रही हैं. बहुत से लोग ओमिक्रोन के लक्षणों को हल्का मान जा रहा है. लेकिन अब यह वेरिएंट भी डेल्टा की तरह अपना रंग बदल रहा है. वहीं ओमिक्रोन तेजी से अपने लक्षण बदल रहा है. अमिक्रोन के मरीजों में सिर्फ खांसी, बुखार, जुकाम या थकान जैसे लक्षण ही नहीं दिख रहे हैं. बल्कि अब मरीजों में कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं जो कोविड-19 के अन्य वेरिएंट की तुलना में बिल्कुल अलग हैं.
अगर ओमिक्रोन के सामान्य लक्षणों की बात करें तो इसमें मरीजों में बहती नाक, सिरदर्द, थकान, छींक और गलें में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. वहीं ओमिक्रोन जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. ऐसे में हम यहां आपको बाताएंगे कि ओमिक्रोन के क्या-क्या लक्षण हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
स्किन पर पित्ती या घमौरी- ओमिक्रोन का स्किन पर गहरा असर पड़ रहा है. पिछले दिनों जो लोग ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से कुछ में स्किन से जुड़े लक्षण पाए गए हैं. ओमिक्रोन में त्वचा पर तीन अलग प्रकार के चकत्ते पाए गए हैं. इनमें पित्ती , घमौरी और हाथ पैर में सूजन शामिल है.
डायरिया- कोरोनावायरस के नए वेरिएंट में डायरिया एक प्रमुख लक्षण है.
रात में पसीना आना- रात के पसीना आने की समस्या को आमतौर पर कैंसर या दिल की अन्य बीमारियों के साथ जोड़कर देखा जाता है. वहीं ओमिक्रोन के मरीजों में भी यह लक्षण देखने को मिल रहा है. जी हां ओमिक्रोन के मरीजों में गले में खराश के साथ रात में पसीना आना जैसी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant Alert: Covid-19 और मौसमी एलर्जी में ये हैं अंतर, जानें इनके लक्षण और बचाव
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )