Covid-19: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करे तो देश में 2 लाख से ऊपर केस आए हैं. कोरोनावायरस के नएं वेरिएंट ओमिक्रोन के केसों भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. खांसी-जुकाम, बुखार और बदन दर्द होना कोरोनावायरस और ओमिक्रोन के सामान्य लक्षण हैं. लेकिन बदलते मौसम की वजह से अधिकतर लोगों को खांसी,जुकाम, फ्लू और मौसमी एलर्जी का भी सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान आप समझ नहीं पाते हैं कि ये सामान्य सर्दी-जुकाम हैं या फिर कोरोनावायरस का लक्षण है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कोविड-19 और मौसमी एलर्जी में क्या अंतर होता है और इससे कैस बचाव कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.


मौसमी एलर्जी (Seasonal Allergy)- मौसमी एलर्जी वायरस के कारण नहीं होती है. ये मौसमी एलर्जी प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रियाएं हैं जो एलर्जी के संपर्क में आने  से उत्पन्न होती है. इसमें नमक, मुंह और कान में खुजली होना, नाक बहना मौसम एलर्जी होने के सामान्य लक्षण होते हैं.


फ्लू (Flu)- कोरोनावायरस और फ्लू दोनों ही वायरस के कारण होने वाली सांस की संक्रामक बीमारियां हैं. जबकि फ्लू इन्फ्लूएंजा ए और बी वायरस के कारण होता है. इसमें खांसी, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत फ्लू के सामान्य लक्षण हैं.


कोरोनावायरस (Coronavirus)- यह आमतौर पर उन लोगों के बीच फैलता है जो एक दूसरे के निकट संपर्क में होते हैं. यानी जब कोई सांस लेता है, खांसता है, छींकता है या बात करता है. तो ये वायरस आस-पास के व्यक्ति के मुंह या नाक में प्रवेश कर सकत है.


कोरोनावायरस, सर्दी, फ्लू, मौसमी एलर्जी के लक्षणों में अंतर-



  • कोरोनावायरस में सूखी खांसी होती है. वहीं सर्दी और फ्लू में खांसी के साथ बलगम भी निकलता है. मौसमी एलर्जी होने पर कभी-कगार ही खांसी होती है

  • कोरोनावायरस और फ्लू में मांसपेशियों में दर्द और थकान रहता है जबकि सर्दी में मांसपेशियों में दर्द कभी-कभी हो सकता है. वहीं मौसमी एलर्जी होने पर मांसपेशियों में दर्द नहीं होता है जबकि थकान बनी रहती है.

  • कोरोनावायरस होने पर बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलता है. वहीं मौसमी एलर्जी होने पर बुखार नहीं होता है. सामान्य सर्दी और फ्लू की स्थिति में कभी-कभी बुखार हो सकता है.

  • कोरोनावायरस और सामान्य सर्दी दोनों में ही गले में खराश, नाक बहना और छींकना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं मौसमी एलर्जी और फ्लू में भी छींकना और नाक बहने की समस्या होती है.


ये भी पढ़ें


Health Tips: Winter में बढ़ते वजन को कम करने के लिए करें ये काम, रहेंगे हमेशा फिट


Omicron Diet: Covid-19 से जल्दी रिकवर होने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.