Omicron Variant Alert: इन लोगों को है ओमिक्रोन से ज्यादा खतरा, इस तरह करें बचाव
Health Tips: देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही हैं. वैसे तो ओमिक्रोन किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन कुछ लोगों को ओमिक्रोन का जोखिम अधिक है.
Omicron Variant: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही हैं. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए, लेकिन इसके बाद भी तीसरी लहर दस्तक दे दी है. वहीं दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता में कोरनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. इससे बचाव के लिए मास्क लगाना, हाथ को बार-बार धोना और सामिजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. वैसे तो ओमिक्रोन किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन कुछ संवेदनशील लोगों को ओमिक्रोन का जोखिम अधिक होता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किन लोगों को ओमिक्रोन का ज्यादा खतरा है.
इन लोगों को है ओमिक्रोन (Omicron Variant) का अधिक खतरा-
बुगुर्गों को है खतरा- वैसे को ओमिक्रोन किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकता है. लेकिन बुजुर्ग लोगों को इसका अधिक खतरा है. क्योंकि बुढ़ापे में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं. बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ जाता है.
हृदय रोगियों के लिए जोखिम- अगर आप किसी भी तरह के हृदय रोग का सामना कर रहे हैं. तो आपके लिए कोरोना के सभी गाइडलाइंस को फॉलो करना बहुत जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हृदय रोगियों को ओमिक्रोन का जोखिम अधिक होता है.
सांस संबंधी बीमारी वाले लोग- कोरोनावायरस सांस से जुड़ी एक बीमारी है. वहीं जो पहले से ही सांस संबंधी बीमारियों को सामना कर रहे हैं. उनके लिए ओमिक्रोन जानलेवा साबित हो सकता है.
वैक्सीन न लेने वाले लोगों को- जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है. उन्हें ओमिक्रोन होने की संभावना अधिक है.
ओमिक्रोन (Omicron Variant) से बचाव के उपाय-
- ओमिक्रोन से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है.अगर आपको अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली हैं तो तुरंत वैक्सीन लगवा लें.
- जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है उन्हे अपना अधि ध्यान देने की जरूरत है.
- अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखें.
ये भी पढ़ें
Health Tips: Immunity बढ़ाने के लिए सर्दियों में रोजाना खाएं ये साग, शरीर को होंगे कई फायदे
Health Tips: Winter में सूजी और आटे की जगह खाएं Shakarkandi का Halwa, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )