Covid-19: भारत सहित पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) को डेल्टा वेरिएंट से कम घातक माना जा रहा है. लेकिन इस वायरस के प्रति भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही बरतने पर ओमिक्रोन वायरस से भी जान जान का खतरा है. वहीं बता दें जिन लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगी है उनमें संक्रमण का खतरा उन लोगों की तुलना में कम है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. वहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है और जिनकी नेचुरल इम्यूनिट नहीं बन पा रही है उनको कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन किस तरह से शरीर को प्रभावित कर सकता है. चलिए जानते हैं.
ऐसे करता है लिवर पर वार- कोविड-19 लिवर में मौजूद महत्वपूर्ण एंजाइम्स की मात्रा बढ़ा देता है. ऐसे में वायरस कोई भी हो चाहे डेल्टा या ओमिक्रोन दोनों ही लिवर पर बुरा असर डालते हैं. इसलिए कोविड के दौरान आपको ऐसी डाइट लेनी चाहिए जो आसानी से पच सके.
ऑर्गन पर डालता है असर- कई देशों में देखा गया है कि ओमिक्रोन से संक्रमितों में मल्टी ऑर्गन फेलियोर की स्थिति हो जाती है. वहीं नाक या शरीर के दर से खून आने के कुछ मामले भी सामने आये हैं ऐसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है वहीं कुछ लोगों में फेफड़ों में इन्फेक्शन भी देखा गया है. इसलिए किडनी, लिवर, सुगर और मोटापे के मरीजों को ओमिक्रोन से सावधान रहने की जरूरत है.
ये आ रहे है लक्षण-
गले में परेशानी-ओमीक्रोन में पहले लक्षणों में स्क्रैची थ्रोट है इसमें गला अंदर से छिल जाता है.
कफ- दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों में कफ और नाक बहना भी एक प्रमुख संकेत है.
थकान- कई लोगों में इसकी वजह से थकान की दिक्कत हो रही है.