Covid-19: कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. ओमिक्रोन (Omicron Variant) के आने के बाद नए मामलों की संख्या में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. वहीं कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट काफी खतरनाक है और यह जल्दी से चपेट में ले सकता है. बता दें कि ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है लेकिन यह एक खतरनाक वायरस बना हुआ है. यह वायरस उन लोगों को आसानी से चपेट में ले लेता है जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. वहीं ओमिक्रोन के हल्के लक्षणों की वजह से लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं और यह इसके तेजी से बढ़ने का बड़ा कारण है. ऐसे में हम यहा आपको बताएंगे कि किन लोगों को ओमिक्रोन अपनी चपेट में ले रहा है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.


टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को- कोरोना से बचाव के ले बहुत जरूरी है कि टीकाकरण करवाएं. ओमिक्रोन के लक्षण गंभीर नहीं है लेकिन इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह वायरस उन लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. इसलिए तुरंत वैक्सीन लगवाएं.


जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत- ओमिक्रोन (Omicron Variant) उन लोगों को जल्दी से अपनी चपेट में ले सकता है जिनको सांस से संबधी कोई बीमारी है या फिर किसी को अस्थमा है. इसलिए ऐसे लोगों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है.


कमजोर इम्यूनिटी- ओमिक्रोन उन लोगों को जल्दी से अपनी में चपेट ले सकता है जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है. इसलिए अपनी इम्यूनिटी को कमजोर न पड़ने दें. और अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने की कोशिश करें.


ओमिक्रोन की रोकथाक के उपाय-ओमिक्रोन से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी मजबूत करें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाकर रखें. ऐसा करके आप अपने आपको और अपने परिवार को ओमिक्रोन से संक्रमित होने से बचा सकते हैं.


ये भीे पढे़ं


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज अपनाएं ये टिप्स, जल्द होंगे ठीक


Covid-19: कोविड-19 से बचने के लिए इन चीजों से बनाएं दूरी, Immunity को करते हैं कमजोर


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.