इंफालः मणिपुर के हेल्थ मिनिस्टर एल.जयंतकुमार ने शनिवार को पश्चिमी इंफाल जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि की. जयंतकुमार ने लोगों से घबराने और परेशान नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले भी हम इस बीमारी से निपट चुके हैं. लोग अब इस बीमारी को लेकर अधिक सचेत हो गए हैं और इसे जानने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीज को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है. वह चार जुलाई को भर्ती हुआ था.10 जुलाई को इसका सैंपल जांच के लिए मुंबई भेजा गया. 14 जुलाई को बीमारी के होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट मिली.
उन्होंने कहा कि हेल्थ ऑफिसर इस प्राइवेट हॉस्पिटल के संपर्क में हैं. राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित मणिपुर में एहतियाती उपायों पर ध्यान नहीं दिया गया. राज्य में सुअरों को पाला जाना काफी प्रचलित है.
मणिपुर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि!
एजेंसी
Updated at:
17 Jul 2017 09:33 AM (IST)
मणिपुर के हेल्थ मिनिस्टर एल.जयंतकुमार ने शनिवार को पश्चिमी इंफाल जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि की.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -