लंदनः डायबिटिक महिलाओं में से वन थर्ड महिलाएं अपनी डायट का वैसे ध्यान नहीं रख पाती जैसा उन्हें रखना चाहिए. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च-
एक रिसर्च के मुताबिक, वैसी महिलाएं जो डायबिटीक हैं यदि वे जरूरत से ज्यादा खाना खाती हैं तो उनमें इंसुलिन का लेवल बिगड़ जाता है. इस रोग को दियाबुलिमिया कहते हैं. इस रोग के होने से हार्ट रोग, नर्व डैमेज, आई प्रॉब्लम जैसी समस्याएं हो जाती हैं. टाइप 1 डायबिटीज मरीजों में इंसुलिन हार्मोन की मात्रा कम कर देता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
लंदन के किंग्स कॉलेज के प्रोफेसर जैनेट ट्रेजर ने बताया कि डायबिटिक महिलाओं में जरूरत से ज्यादा खाना खाने पर ये विकार अधिक होता है. 15 से 20 % यंग फीमेल्स में ये विकार अधिक होता है और टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों में इस विकार के जोखिम की दोगुनी आशंका होती है. इसके पता चलता है कि डायबिटीज पीड़ित एक तिहाई महिलाएं इस विकार से प्रभावित होती हैं.
खान-पान पर ध्यान देना है जरूरी-
डायबिटीज पीड़ितों को समर्थन करने वाले ब्रिटेन के समुदाय 'डाइबिटीज डॉट को डॉट यूके' से जुड़े चारलोट समर्स ने बताया कि दियाबुलिमिया एक गंभीर स्थिति है, जिसकी अक्सर अनदेखी की जाती है. टाइप 1 डायबिटीज के रोगियों के लिए इंसुलिन में बदलाव एक हानिकारक प्रभाव हो सकता है. इससे बचने के लिए खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.
हैरतअंगेज! डायबिटिक महिलाएं नहीं रखती अपनी डायट का ध्यान
एजेंसी
Updated at:
06 Feb 2017 09:07 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -