इंदौर: स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से इंदौर में एक साल के बच्चे की मौत हो गयी. इसे मौजूदा साल में इतने छोटे बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत का मध्यप्रदेश का पहला मामला माना जा रहा है.


समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि एच1एन1 संक्रमण का शिकार बच्चा यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर बेटमा कस्बे का रहने वाला था. वह इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में पिछले छह दिन से भर्ती था. डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचायी जा सकी.


उन्होंने बताया कि दुधमुंहे बच्चे की मौत के बाद स्थानीय अस्पतालों में इस साल स्वाइन फ्लू से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 पर पहुंच गयी है. मृतकों में 21 लोग इंदौर जिले के रहने वाले थे. शेष 14 मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिये इंदौर पहुंचे थे. पंडित ने बताया कि एक जनवरी से अब तक स्थानीय अस्पतालों के 116 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.