नई दिल्ली: आजकल बढ़ते प्रदूषण और खान-पान में मिलावट के चलते बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों में बाल टूटने की समस्या आम होती जा रही है. ऐसे में आज हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली प्यास के रस के कुछ फायदों के बारे में बताएंगे जो आपके हेयर ग्रोथ के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही यह आपके बालों की खूबसूरती में और अधिक इजाफा कर देगा.


प्याज के रस से बालों की जड़ों को काफी फायदा होता है. प्यास का रस बालों को तेजी से बढ़ाने में भी मदद करता है. प्याज का रस कई बालों के फायदे के लिए जाना जाता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.


टिप्स


1. एक कटोरी या एक कप में कुछ रम लें. अब कुछ प्याज के टुकड़े काट लें और उन्हें रम में डालकर रात भर छोड़ दें. आप रम के साथ कुछ प्याज का रस भी मिला सकते हैं. सुबह रम से प्याज के टुकड़े निकालें और इस मिश्रण का उपयोग अपने बालों और खोपड़ी पर मालिश के रूप में करें. कुछ देर बार बालों को बालों को पानी या शैम्पू से धो लें इससे आपके बालों को बेहद फायदा होगा.


2. एक कटोरी में अंडे की जर्दी लें और इसे अच्छे से फेंटें. अब इस मिश्रण में 2 से 3 चम्मच ताजा प्याज का रस मिलाएं और 2 बूंद टी-ट्री ऑयल डालें. इसका एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं और सूखने दें. यह ध्यान रखें कि यह आपके बालों को अच्छी तरह से कवर करें और सूखने के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं. इससे आपके बाल मजबूत होंगे और झड़ने में भी कमी आएगी.


3. अदरक का रस और थोड़ा सा ताजा नींबू का रस लें और इसे कुछ ताजे प्याज के रस के साथ मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण से अपने बालों की मालिश करें. इसके बाद इसे 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी या शैम्पू से धो लें इससे आपके बालों को बेहद फायदा होगा. जैतून के तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर मालिश करने से भी बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.


सेब खाने के इन फायदों के बारे में जानकर यकीनन चौंक जाएंगे आप