Sirke Wali Pyaz: इंडियन खाने में प्याज का एक बहुत बड़ा योगदान है. इसके बिना तो खाने का स्वाद जैसे अधूरा ही माना जाता है. प्याज ना सिर्फ हमें जायका देती है बल्कि यह कई मायने में फायदेमंद भी हैं. ऐसे में खाने में सिरका वाला प्याज मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. अक्सर ये सिरके वाली प्याज हमें रेस्टोरेंट्स या किसी होटल में खाने के साथ मिलती है. यह ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है.प्याज तो फायदेमंद है ही लेकिन जब भी प्याज को सिरके के साथ मिला दिया जाता है तो यह और भी ज्यादा गुणकारी बन जाती है. सिरके वाली प्याज में विटामिन फॉलेट, फाइबर, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे कई तत्व मौजूद होते हैं.यह एंटी एलर्जी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी कार्सिनोजेनिक गुणों से भरपूर होती है.


जानते हैं इसके फायदे के बारे में


1.इम्यूनिटी बूस्टर: सिरके वाली प्याज में मैग्नीशियम फॉस्फोरस पोटेशियम विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. यह सभी गुण इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होते हैं. सिरके वाली प्याज में एंटी एलर्जी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए सिरके वाली प्याज का सेवन करना चाहिए.


2.पाचन को सही करे: सिरके वाली प्याज जिससे पाचन संबंधी समस्याओं में भी लाभ मिलता है इसमें फाइबर और गट फ्रेंडली इंजॉय मौजूद होते हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. सिरके वाली प्याज खाने से कब्ज, गैस और दस्त जैसी समस्याओं में लाभ होता है.


3.कैंसर के जोखिम को दूर करे: सिरके वाली प्याज से कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है .नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के जर्नल में प्रकाशित स्टडी से पता चला है कि लहसुन और प्याज जैसी सब्जियों का नियमित सेवन करने से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. कुछ शोध में यह भी बात सामने आई है कि सिरके वाली प्याज खाने से पेट और स्तन के कैंसर को रोकने में मदद मिलती है.


4.ब्लड शुगर कंट्रोल करे: सिरके वाली प्याज में एलिल प्रोपाइल डाइसल्फाइड होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अलावा नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन के द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि सफेद सिरके का सेवन करने से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है.


5. कोलेस्ट्रॉल को कम करे: कस्टडी में यह बात सामने आई है कि प्याज खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करती है. रोजाना सिरके वाली प्याज खाने से अच्छे एच डी एल कोलेस्ट्रॉल को 30 फ़ीसदी तक बढ़ने में मदद मिल सकती है.


यह भी पढ़े: TB- अर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा इस सब्ज़ी से होता है कम, खरीद पाना सबके बस की बात नहीं