नई दिल्लीः अक्सर देखा गया है कि इमरजेंसी में लोग ब्लड की रिक्वॉयरमेंट पूरी करने के लिए तमाम रिश्तेदारों, फ्रेंड्स और सोशल मीडिया ग्रुप को अपना सहारा बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब आसानी से ब्लड की कमी पूरी हो सकती है. जी हां, जिस तरह से सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन एप्वॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध है, ठीक वैसे ही अब ऑनलाइन किसी भी ब्लड रूप का ब्लड आसानी से उपलब्ध है. जानिए, आपको कैसे ऑनलाइन मिलेगा ब्लड और आपको क्या करना होगा.
इस वेबसाइट से मिलेगा ऑनलाइन ब्लड-
ब्लड की जरूरत के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम वेबसाइट पर जाइए. यहां एक ऑप्शन नज़र आएगा ब्लड अवेलबिलिटी (Blood Availability). इस पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो ओपन होगा. वत विडो में उन 5 राज्यों के नाम लिखें है जहां ऑनलाइन ब्लड की सुविधा उपलब्ध है. इनमें हैं- दिल्ली, चंडीगढ़, त्रिपुरा, कर्नाटक और मध्य प्रेदश. इनमें से किसी एक स्टेट को सलेक्ट कीजिए.
कैसे पाएं ऑनलाइन ब्लड-
सलेक्ट करते ही उन हॉस्पिटल्स के नाम आएंगे जहां-जहां ब्लड बैंक में ऑनलाइन ब्लड मौजूद हैं. जैसे दिल्ली सलेक्ट करने पर एम्स और आएएमएल हॉस्पिटल्स के नाम दिए हैं. यहां आने के बाद आप व्यू पर क्लिक कीजिए. यहां दो व्यू दिए हैं. एक में कॉन्टेक्ट डिटेल्स हैं कि जिसके जरिए आप ब्लड बैंक के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. संपर्क करने के लिए ब्लड बैंक का पता, अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर और मेल आईडी इत्यादि दिया हुआ है. दूसरी जगह व्यू में ब्लड बैंक का स्टेट्स दिया गया है कि इस ब्लड बैंक में किस ब्लड ग्रुप का कौन सा ब्लड कितनी क्वांटिटी में उपलब्ध हैं, ये डिटेल्स दी गई है.
रेड क्रॉस सोसाइटी में भी मौजूद है ऑनलाइन ब्लड-
ऑनलाइन ब्लड बैंक के अलावा 'द रेड क्रॉस सोसाइटी' से भी ब्लड लिया जा सकता है. इसके लिए आपको ई-रक्तकोष ऐप डाउनलोड करनी होगी. इस ऐप में बताया गया है कि किनी क्वांटिटी में ब्लड मौजूद है. इसके बाद आपको अपने डॉक्टर या हॉस्पिटल से पेशेंट की सारी डिटेल्स और रिक्वायरन्मेंट लिखवानी होंगी. इस डॉक्यूमेंट्स को हॉस्पिटल या तो डायरेक्ट रेड क्रॉस से कॉन्टेक्ट करके इन्हें भेज सकता है या फिर आप खुद ही रेड क्रॉस सोसाइटी में संपर्क कर सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ को द रेड क्रॉस सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ. वनश्री सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात आंधप्रदेश और हैदाराबाद जैसी 14 मेन सिटीज में रेड क्रॉस के ब्लड बैंक्स मौजूद हैं. देशभर में 166 इनके ब्लड बैंक मौजूद हैं. देशभर में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड उपलब्ध करवाने में 8 से 10 फीसदी का योगदान देता है. इतना ही नहीं, ये मान्यता प्राप्त हैं और नियमित तौर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड स्टोर करते हैं.
कुछ पैसे भी देने पड़ते हैं-
अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से ब्लड यूनिट का फॉर्म भरवा कर जा रहे हैं तो आपको 1050 से 1450 रूपए तक प्रति यूनिट देना होगा लेकिन आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल से ब्लड के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं तो आपको फ्री में ब्लड मिलेगा. कई मामलों में 150 यूनिट तक भी ब्लड दिया जा सकता है.
इन बीमारियों में मुफ्त में मौजूद है ब्लड-
देशभर में थैलीसीमिया और हीमोफीलिया, एप्लास्टिक एनीमिया के मरीजों से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता फिर वो निजी हॉस्पिटल के पेशेंट हो या कहीं और के.