नई दिल्लीः आज के समय में लोग सब कुछ घर बैठे ही चाहते हैं. इसीलिए लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग को तव्वजों देने लगे हैं. अगर आप सबकुछ ऑनलाइन मंगवाते हैं तो फिर ऑनलाइन मेडिसिन क्यों नहीं? चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे ही मेडिसिन मंगवा सकते हैं.
- देशभर में कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स हैं जिनपर मेडिसिन आसानी से उपलब्ध है. हालांकि कुछ वेबसाइट्स ने अपनी ऐप्स भी लॉन्च की है जिनके जरिए आप मोबाइल से भी मेडिसिन ऑर्डर कर सकते हैं.
- आपको मेडिसिन ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले डॉक्टर का लेटेस्ट या तीन महीने पहले का लिखा हुआ प्रिस्क्रिप्शन होना चाहिए.
- जिस वेबसाइट से मेडिसिन ऑर्डर करनी है वहां खुद को रजिस्टर्ड करके अपना लॉगिन आई डी बनाइए. लॉगिन आई के लिए आपके पास कोई भी एक ईमेल आई डी और फोन नंबर होना जरूरी है.
- रजिस्टर्ड करने के बाद आप अपने प्रिस्क्रिप्शन में दी हुई दवाएं, वेबसाइट के सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए.
- ध्यान रहें, आप सिर्फ डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन में लिखी दवाएं ही ऑर्डर कर सकते हैं. आप इन दवाओं का सब्टीट्यूट या यूं कहें इनका जेनरिक वर्जन ऑर्डर नहीं कर सकते.
- एक बार में आप एक महीने या अधिकत्तम तीन माह की दवाएं ऑर्डर कर सकते हैं.
- दवाएं सलेक्ट करने के बाद आप एड टू कार्ट कीजिए. सभी दवाएं एड टू कार्ट करने के बाद आप प्रोसेस बटन पर क्लिक कीजिए.ये भी पढ़ें- ऑनलाइन दवाएं खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान!
- कुछ वेबसाइट्स पर कंडीशन है कि आप एक बार में 30 से अधिक दवाओं की स्ट्रिप्स नहीं मंगवा सकते.
- प्रोसेस करने के बाद अगर वेबसाइट पर कोई ऑफर चल रहा है तो आप कूपन कोड एप्लाई कीजिए. अधिकत्तर दवा वेबसाइट्स 15 से 20 पर्सेंट का डिस्टकाउंट देती हैं. जबकि कुछ वेबसाइट 15 से 20 पर्सेंट का वॉयलेट कैशबेक देती हैं.
- कूपन एप्लाई करने के बाद आप चाहे तो ऑनलाइन ही पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते तो आप कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन सलेक्ट करें.
- मेडिसिन ऑर्डर करने के बाद आप अपने ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो 24 से 48 घंटे के भीतर आपकी दवाएं आपके घर पर होंगी.
- दवाएं घर पर आएं तो उसका बिल जरूर लें. इसके साथ ही दवाओं की एक्सपायरी चैक करें. ये भी चैक करें कि आपने जो ऑर्डर दिया था वो सही है या नहीं. साथ ही ये भी देखें कि कोई दवा कहीं से कटी-फटी ना हो.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.