Mouth Cancer Symptoms: माउथ कैंसर या ओरल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. अभी हाल में ही बिबार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ओरल कैंसर से पीड़ित थे. जिनका निधन हाल ही में हुआ है. माउथ कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है. होंठ, मसूड़े, जीभ, अंदर की ओर गाल पर, मुंह के भीतर, मुंह के ऊपर या गले में कैंसर हो सकता है. इसके कई लक्षण नजर आते हैं. 


मायो क्लीनिक एक्सपर्ट के मुताबिक माउथ कैंसर के लक्षण


होंठ या मुंह में घाव होने पर अगर ठीक नहीं होता है तो तुरंत इसे डॉक्टर को दिखा लें क्योंकि यह माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 


मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग के धब्बे अगर नजर आते हैं तो यह माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 


दांतों की अगर पकड़ अगर कमजोर हो रही है तो यह भी माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 


मुंह के अंदर किसी भी तरह के गांठ और उभार आना माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.


मुंह में दर्द रहना माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 


निगलने में कठिनाई होना माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.


ओरल कैंसर में होंठ और मुंह के अंदर एक झिल्ली बनती है. जो आगे जाकर मुंह के कैंसर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से होते हैं. 


किन गंदी आदतों के कारण होता है माउथ कैंसर


तंबाकू, सिगरेट, सिगार, पाइप या चबाने वाले तंबाकू के कारण माउथ कैंसर के कारण हो सकते हैं.


बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण भी माउथ कैंसर का खतरा काफी ज्यादा होता है. 


अगर बहुत ज्यादा यूवी रेज होंठ पर पड़ रहा है तो इससे भी माउथ कैंसर का खतरा रहता है. 


HIV के कारण भी कैंसर का खतरा रहता है


कमजोर इम्युनिटी के कारण भी माउथ कैंसर का खतरा बढ़ता है.


माउथ कैंसर से कैसे बच सकते हैं?


धूम्रपान बंद कर दें


माउथ कैंसर को कम करना है तो तंबाकू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. क्योंकि तंबाकू चबाने से माउथ कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 


एल्कोहल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें


अगर आप काफी ज्यादा शराब पीते हैं तो एकदम इसे पीना बंद कर दें क्योंकि इसका सीधा असर मुंह के सेल्स पर होता है. ऐसी स्थिति में मुंह के कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 


डेंटल चेकअप कराते रहें


माउथ कैंसर से बचना है तो रेगुलर डेंटल चेकअप कराते रहें. साथ ही साथ अपने दांत और मुंह को साफ रखें. डेंटिस्ट से अगर आप अक्सर चेकअप कराते हैं तो माउथ कैंसर का पता लगाया जा सकता है. 


ज्यादा धूप में जाने से बचें


माउथ कैंसर से बचना है तो ज्यादा देर तक धूप में न रहें. जितना संभव हो आप छाया में रहें. धूप में कैप या किसी कपड़े से चेहरा ढककर ही निकलें इससे आपकी स्किन बची रहेगी. 


ये भी पढ़ें: Alert! आने वाले महीनों में इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा, खासकर महिलाएं संभल कर रहें