कैंसर का खतरा बढ़ा रहा ये मशहूर हाईजीन प्रोडक्ट! कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल?
लिस्टरिन माउथवॉश को लेकर दावा किया गया है कि इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स से माउथ कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा है.
Listerine Cool Mint Risk : रोजाना माउथवॉश के लिए लिस्टरिन कूल मिंट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. एक नए मामले में लिस्टरिन माउथवॉश और कैंसर के बीच संबंध को लेकर चर्चा हो रही है. इस मामले में लिस्टरिन बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) पर केस किया गया गया है.
दावा किया गया है कि लिस्टरिन माउथवॉश कुछ बैक्टीरिया जैसे स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस और फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लिएटम को बढ़ावा देता है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद बेंजाल्कोनियम क्लोराइड नाम का केमिकल मौजूद है, जो कैंसर का कारण बन सकता है. यह केमिकल माउथवॉश में मुंह के बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. लेकिन क्या सच में लिस्टरिन माउथवॉश कैंसर का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं इसका जवाब...
लिस्टरिन माउथवॉश से किस कैंसर के खतरे का दावा
लिस्टरिन माउथवॉश को लेकर दावा किया गया है कि इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स से माउथ कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा है. इतना ही नहीं इससे ब्रेस्ट कैंसर,
पैंक्रियाज कैंसर, एसोफैगल कैंसर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर का भी जोखिम है.
यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश
क्या सचमुच लिस्टरिन माउथवॉश से कैंसर का खतरा
टिकटॉक-इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर और सर्टिफाइड सर्जन डॉक्टर Karen Zaghiyan का कहना है कि फ्यूसोबैक्टीरिया एक ओरल बैक्टीरिया है. यह किसी के कोलन के अंदर और कोलोरेक्टल कैंसर के अंदर क्यों होगा?
हालांकि, लिस्टरीन के खिलाफ मुकदमा वास्तव में क्या है, यह एक अन्य रिपोर्ट में भी सामने आया, जो इसी साल गर्मी में आई थी. उसमें बताया गया था कि जो कोई दिन में दो बार लिस्टेरिन माउथवॉश करता है, उसमें का उपयोग करते हैं, उनके ओरल कैविटी में फ्यूसोबैक्टीरियम की संख्या ज्यादा होती है. डॉक्टर Zaghiyan का कहना है कि इससे घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि लिस्टरीन और कैंसर के बीच कोई सीधा संबंध दिखाने वाला फैक्ट नहीं है. इस केस में किया गया दावे पर अभी ज्यादा स्टडी की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
लिस्टरिन माउथवॉश का यूज करने वालों को क्या करना चाहिए
इस मामले में डॉक्टर्स की सलाह है कि लिस्टरिन माउथवॉश का इस्तेमाल करने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप भी लिस्टरिन माउथवॉश का यूज करते हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसके अलावा, माउथवॉश का इस्तेमाल इसके लेबल पर दी गई गाइडलाइन के हिसाब से करना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )