Orange Juice Side Effects: गर्मी के मौसम में जूस का क्रेज काफी बढ़ जाता है. हम सभी तुरंत एनर्जी पाने और बॉडी को कूल करने के लिए चिल्ड जूस पीना पसंद करते हैं. खासतौर पर फ्रूट जूस हम सभी को पसंद होते हैं और इनमें भी ऑरेंज जूस सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले जूस में शामिल है. इसलिए मार्केट में मिलने वाले डिब्बा बंद जूस से लेकर कोल्ड स्टोरेज के जरिए उपलब्ध होने वाले संतरों से तैयार कराकर हम ऑरेंज जूस का जमकर आनंद लेते हैं. क्योंकि हम सभी को लगता है कि ये जूस विटमिन-सी से भरपूर है और शरीर को ठंडक देने के साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ाता है.


यह सही है कि ऑरेंज से ये दोनों फायदे मिलते हैं लेकिन बात जब ऑरेंज जूस की आती है तो क्वालिटी के मामले में यह ऑरेंज फ्रूट के सामने कहीं टिक नहीं पाता है. यानी संतरे का जूस पीने से कहीं अधिक लाभकारी होता है कि आप संतरा खाएं. लेकिन जिस सीजन में संतरा उपलब्ध नहीं हो, उस समय क्या करें. तो इसका उत्तर है कि आप उस मौसम के फल खाएं. अब यह भी जान लीजिए कि संतरे का जूस लाभ से अधिक हानि क्यों दे सकता है...


1. बहुत अधिक कैलरी


अगर आप अपना वेट कंट्रोल करना चाहते हैं या वेट लॉस के लिए प्रयासरत हैं तो आपको ऑरेंज जूस से दूर रहना चाहिए. क्योंकि यह आपके शरीर को पतला नहीं होने देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑरेंज जूस चाहे आप पैकेट का यूज करें या फिर जूस कॉर्नर से लें. इस जूस को तैयार करने में काफी मात्रा में शुगर मिलाई जाती है, जो कि एक्स्ट्रा कैलरी के रूप में शरीर में जमा हो जाती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन अगर आप हर दिन एक गिलास जूस पीते हैं तो एक साल में करीब 14 किलो शुगर आप सिर्फ ऑरेंज जूस के जरिए शरीर को देते हैं!


2. फैट बढ़ाता है
संतरे का जूस फैट इसलिए भी बढ़ाता है क्योंकि इस जूस में अधिक मात्रा में शुगर तो होती ही है, साथ ही जब हम जूस पीते हैं तो इसे बहुत जल्दी पीते हैं और कम से कम एक गिलास तो पीते ही हैं. ऐसे में जब बहुत अधिक मात्रा में शुगर शरीर में जाती है तो शरीर इतनी सारी शुगर को एक साथ उपयोग में नहीं ला सकता इसलिए इसे फैट में परिवर्तित करके स्टोर कर लेता है. यानी आपका वेट बढ़ना तय है.


3. डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है


रोज संतरे का जूस पीने वाले लोगों को टाइप-टु डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इस जूस को हर दिन पीने से शरीर में अधिक मात्रा में शुगर जाती है इसलिए किडनी संबंधी बीमारियां भी हावी हो सकती हैं. 


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: पर्फेक्शन की लत करती है परेशान, ऐसे छीन लेती है आपका सुख-चैन


यह भी पढ़ें: हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान