Orange Peel: संतरे के छिलके में छिपे हैं कई औषधीय गुण, इन्हें खाने से एक-दो नहीं...मिलेंगे कई फायदे, जानें
Orange Peels: संतरे के फायदों के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि इन्हें खाने और स्किन पर लगाने से फेस ग्लो करने लगता है. लेकिन इनके छिलके से जुड़े फायदों पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते.
![Orange Peel: संतरे के छिलके में छिपे हैं कई औषधीय गुण, इन्हें खाने से एक-दो नहीं...मिलेंगे कई फायदे, जानें Orange Peel powder May Give You Many Health Benefits Know How Orange Peel: संतरे के छिलके में छिपे हैं कई औषधीय गुण, इन्हें खाने से एक-दो नहीं...मिलेंगे कई फायदे, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/59dd80477af9bfa9be3eb7bb90cc9e3e1678521919602635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Orange Peels Benefits: बाकी फलों की तरह संतरे भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. कई लोगों का यह सबसे मनपंसदीदा फल भी होता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि संतरे की तरह ही इसका छिलका भी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है? कुछ समय पहले एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने संतरे के छिलकों के सेवन के कई फायदों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे खुद भी इसका छिलका खाना पसंद करती है. क्योंकि ये स्किन को ग्लो रखने में काफी मदद करता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि सेलिब्रिटीज महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से लंबे समय तक खूबसूरत बनी रहती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. वे भी हमारी ही तरह घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं.
खट्टे फलों के फायदों के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि इन्हें खाने और स्किन पर लगाने से फेस ग्लो करने लगता है. लेकिन इनके छिलके से जुड़े लाभ पर लोग कभी ध्यान ही नहीं देते. छिलकों को अक्सर वेस्ट मानकर कचरे में फेंक दिया जाता है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि संतरे का छिलका न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर बनाकर चेहरे पर लगाया जाता है. हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ लगाने में ही नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि खाने के लिए भी किया जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.
संतरे के छिलके खाने के फायदे
संतरे के छिलके में फाइबर और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. छिलके में हड्डियों को मजबूती देने वाले कैल्शियम के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट बायोफ्लेवोनॉइड्स भी होते हैं. यही वजह है कि संतरे के छिलके पूरी तरह से खाने योग्य होते हैं. इसमें कैंसर से लड़ने वाले प्रभाव होते हैं, क्योंकि यह एक फाइटोकेमिकल है.
संतरे के छिलके फाइबर के साथ-साथ विटामिन C, विटामिन B6, फोलेट, कैल्शियम और बाकी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इतना ही नहीं, केमिकल 'लिमोनेन' की मौजूदगी के कारण संतरे के छिलके में कैंसर-रोधी गुण भी होते हैं. भले ही इसके छिलके गूदे की तरह मीठे और रसीले न हों, लेकिन इनमें अच्छी मात्रा में पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो कई खतरनाक बीमारियों से बचाने का काम करते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)