Ovarian Cysts: ओवरी में बनने वाली गांठ कितनी तरह की होती हैं, क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
महिलाएं अपने हेल्थ को लेकर उतनी सतर्क नहीं होती हैं. जिसकी वजह से भारत में ज्यादातर महिलाएं ओवेरियन सिस्ट से जूझ रही हैं. जो बाद में जाकर एक जानलेवा बीमारी बन सकती है.
Ovarian Cysts: महिलाएं अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सर्तक नहीं रहती है.यहीं वजह है कि अपने अंदर गंभीर से गंभीर बीमारी वह दबा कर रख लेती है. महिलाएं अक्सर अपने जेनिटल हेल्थ इश्यू हैं जिसे वह गंभीरता से नहीं लेती हैं. यह छोटी दिखने वाली बीमारी आगे जाकर गंभीर रूप ले लेती हैं. इन्हीं जेनिटल इश्यू में से एक वेजाइनल सिस्ट. यह एक गंभीर बीमारी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
क्या है वेजाइनल सिस्ट?
वजाइना के आसपास सिस्ट अगर ज्यादा बढ़ जाए तो काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है. वजाइना में हुए गांठ शुरुआत में बहुत छोटा होता है और फिर समय के साथ-साथ बड़े आकार का हो जाता है. जिसकी वजह से हार्मोनल चेंज भी हो सकते हैं. यह एक टाइम के साथ दर्द भी होने लगता है. ओवरी के आसपास के सिस्ट तीन टाइप के होते हैं. जिसे समावेशन सिस्ट, गार्टनर डक्ट सिस्ट और बर्थोलिन सिस्ट के नाम से जाना जाता है.
ये हैं ओवरी सिस्ट के लक्षण
टैम्पोन यूज करते समय दर्द होना
इनग्रोन हेयर
स्किन का खिंचाव
वेजाइनल सिस्ट से हो सकता है कैंसर का खतरा
प्रीमेनोपॉजल सिस्ट
महिलाओं में होने वाली यह आम बीमारी है. जो ओन्यूलेट करती हैं. महिलाओं में मेनोपॉज के बाद यह एक गंभीर बीमारी है. अगर किसी महिला को मेनोपॉज के बाद यह बीमारी हो रही है तो यह कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है. लगभग 8 प्रतिशत महिलाओं को प्रीमेनोपॉजल सिस्ट की समस्या होती है. जिसे तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Gluteus Maximus Exercises: पीठ दर्द से लेकर इन समस्याओं से मिलेगा आराम, यहां जानें बेस्ट ग्लूट्स मैक्सिमस एक्सरसाइज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )