Ovarian Cyst Cause And Symptoms: महिलाओं में होने वाली एक आम समस्‍या है ओवेरियन सिस्ट. हालांकि ये समस्या कई बार गंभीर रूप भी ले सकती है. अगर सिस्ट बढ़ जाए तो ये कैंसर की वजह भी बन सकती है. आजकल महिलाओं में ओवेरियन सिस्ट की समस्या बढ़ रही है. हार्मोंस का असंतुलन, मोटापा, वजाइनल इंफेक्शन और पीरियड्स की डेट अनियमित होने से ओवरी में सिस्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे महिलाओं को कई तरह की समस्याएं जैसे अपच, पेट दर्द, कमर दर्द, जी मिचलाना, बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या हो सकती है. आइये जानते हैं ओवेरियन सिस्ट के कारण, लक्षण और क्या ये कैंसर के खतरे को बढ़ाती है. 


क्या है ओवरियन सिस्ट 
महिलाओं की 2 ओवरी होती हैं. जब किसी एक ओवरी में कोई गांठ बन जाती है, उसे सिस्ट कहते हैं. कहा जाता है कि ज्‍यादातर महिलाओं को कभी न कभी एक बार सिस्ट जरूर बनती है और कई बार ये अपने आप ही खत्म हो जाती है. 


ओवेरियन सिस्ट कितने प्रकार की होती हैं? 


1- फॉलिकल सिस्ट- कई बार पीरियड्स के वक्त फॉलिकल में एग बन जाता है. ज्यादातर केस में फॉलिकल ब्रेक हो जाता है और एग रिलीज हो जाता है, लेकिन कई बार फॉलिकल टूटता नहीं है और एग भी रिलीज नहीं होता. इससे अंदर फ्लूइड से सिस्ट बन जाता है. ये सिस्ट अपने आप ठीक हो जाती है. 
2- कार्पस लुटियम सिस्ट- एग रिलीज होने के बाद फॉलिकल नष्ट हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये फॉलिकल नष्ट नहीं होते जो धीरे-धीरे सिस्ट बन जाते हैं. 
3- डरमोईड सिस्ट- सिस्ट में बाल, स्किन या दांत जैसे टिशू होते हैं. कई बार दूसरे टिशू बनाने के लिए ऐसे टिशू असामान्य तरीके से बनने लग जाते हैं. ये सिस्ट का रूप ले लेते हैं.
4- एंडोमेट्रियमोमास सिस्ट- कई बार यूटरन एंडोमेट्रियल की सेल्स गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगता है, जो सिस्ट बन जाती हैं. 
5- पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम- कई बार हार्मोनल समस्याओं की वजह से दोनों ओवरी में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं. 


ओवेरियन सिस्ट के लक्षण
शुरुआत में सिस्ट का साइज बहुत छोटा होता है जिसका पता नहीं चलता है, लेकिन साइज बढ़ने पर ये लक्षण नजर आते हैं. 



  • पेट में सूजन 

  • पीरियड्स जैसा दर्द

  • कमर के निचले भाग में दर्द

  • उल्टी और जी मिचलाना 

  • पेट में भारीपन 

  • कब्ज और अपच 

  • बार-बार टॉयलेट जाना

  • बहुत थकान 

  • सांसें तेल चलना

  • पीरियड्स अनियमित होना 


ओवेरियन सिस्ट के कारण



  • पीरियड्स में अनियमितता

  • पहले से ही ओवेरियन सिस्ट होना

  • बच्चे न होना 

  • मोटापा बढ़ना 

  • हार्मोंस गड़बड़ होना

  • वजानइल इन्फेक्शन


क्या सिस्ट कैंसर का कारण बन सकती हैं?
आमतौर पर महिलाओं के शरीर में सिस्ट बनती हैं और अपने आप खत्म हो जाती हैं, लेकिन कई बार ये सिस्ट कैंसर भी हो सकती है. ओवेरियन सिस्ट और कैंसर के लक्षण एक जैसे ही होते हैं. इसलिए समय पर जांच जरूर करवा लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Paralysis Stroke: किन लोगों को रहता है लकवा मारने का खतरा, क्या इसके संकेतों को पहले से समझ सकते हैं?


ये भी पढ़ें: Remove Spectacle Marks: घंटों चश्मा लगाने से चेहरे पर पड़ जाते हैं निशान, इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय