नयी दिल्लीः राष्ट्रीय नेत्र बैंक के अध्यक्ष जीवन एस तितियाल के मुताबिक पिछले साल एम्स में 1,000 से ज्यादा कॉर्नियल इंप्लांट किए गए हैं.


एम्स में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंस स्थित है और पिछले साल इसे 50 साल पूरे हो गए थे.


तितियाल ने बताया कि पिछले साल हमें आंख के 1,600 टिश्यूज मिले थे और 1,000 से ज्यादा कॉर्नियल इंप्लांट किए गए. यह अभी भी एक रिकॉर्ड है. हम हर साल करीब 1,000 टिश्यूज हासिल कर रहे हैं.


तितियाल ने हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच एम्स में आयोजित होने वाले 32वें राष्ट्रीय नेत्र दान समारोह में ये बात बताई.