परीक्षण रोकने के बाद ड्रग निर्माता ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन फिर भी क्रिसमस तक तैयार हो सकती है. एस्ट्राजेनेका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पास्कल सोरिओट ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में जानकारी दी. उनका मानना है कि वैक्सीन का विकास 'ट्रैक पर' पर है.
कोविड वैक्सीन क्रिसमस तक हो सकती है तैयार
वैक्सीन लेनेवाली एक ब्रिटिश वॉलेंटियर में स्पाइनल कॉर्ड की समस्या पैदा हो गई थी जिसके बाद कंपनी ने बुधवार को परीक्षण रोक दिया. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन दुनिया में अंतिम चरण के परीक्षण तक पहुंचनेवाली 9 वैक्सीन में से एक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एस्ट्राजेनेका के प्रति ज्यादा उम्मीद जताई गई है. इसके लिए लाखों डोज का ऑर्डर दुनिया भर से मिल भी चुका है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोआट ने बताया कि वॉलेंटियर की बीमारी की पहचान कर ली गई है और स्वतंत्र सुरक्षा कमेटी के पास रिव्यू के लिए आवेदन भेजा जा रहा है. उसके बाद ही परीक्षण जारी रखने का फैसला लिया जाएगा.
एस्ट्राजेनेका को महिला के बीमार पड़ने पर रोकना पड़ा था परीक्षण
परीक्षण रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा मानव परीक्षण के दौरान होना 'बहुत साधारण' है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन AZD1222 का मानव परीक्षण 60 हजार वॉलेंटियर पर किया जा रहा है. इसके लिए अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका में वॉलेंटियर को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य सचिव ने भी चेताया है कि वैक्सीन इस साल तक मुहैया नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि ज्यादा संभावना है अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन तैयार हो जाए."
क्या विटामिन D सप्लीमेंट कैल्सीफेडियोल कोविड-19 मरीजों की मौत के खतरे को कम कर सकती है?
Covid vaccine: डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद एस्ट्राजेनेका का परीक्षण करेंगे बहाल- SII