नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज बहुत चर्चा में है. इस चैलेंज के तहत किसी भी एक व्यक्ति को सैनिटरी पैड के साथ एक फोटो क्लिक करके इसे सोशल मीडिया पर डालकर कम से कम 3 ऐसे लोगों को टैग करना है जिन्हें आप इस चैंलेज को करने की चुनौती देना चाहते हैं. इस चैलेंज में बी-टाउन बढ़चढ़ कर हिस्सा ले ही रहा है पर साथ ही में आम लोग भी बेहद उत्साह से हिस्सा लेते दिखाई पड़ रहे हैं.
महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी सेल्फियां डालते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे लोग भी नज़र आ रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ इस चैलेंज को स्वीकार है बल्कि कुछ अच्छे मैसेज भी शेयर किए हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही पोस्ट के बारे में.
ट्विटर के एक यूज़र आश्रय कुमार गुप्ता ने #padmanchallenge लेते हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा “पहली बार मैंने अपनी बहन के लिए सैनिटरी पैड खरीदा. इस कदम के बाद मैं बहुत ही ज़िम्मेदार महसूस कर रहा हूं इसमें ऐसी कोई भी बात नहीं है जिससे लोगों को शर्मिंदगी महसूस हो. काश! मैं ये और पहले करता.”
ट्विटर की एक और यूज़र करिश्मा असूदानी ने भी #padmanchallenge लेते हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा, “मैने आज पहली बार इन पैड्स को बिना न्यूज़पेपर या ब्लैक पेपर बैग के खरीदा, जब मैंने इसे अपने हाथ में ले रखा था तो पुरुषों का ग्रुप मुझे घूर रहा था लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह फोटो क्लिक किया! धन्यवाद.”
एक महिला राम्या रॉव ने इंस्टाग्राम पर अपने हस्बेंड के साथ पोस्ट डालते हुए लिखा कि मेरे हस्बेंड और मैं #padmanchallenge स्वीकार करते हैं. राम्या ने लिखा कि जब मैंने अपने हस्बेंड से पैड के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा तो वो तुरंत तैयार हो गए.
दो लड़कों ने #padmanchallenge लेते हुए कुछ इस तरह से वीडियो शेयर किया है-
आपको बता दें, पैडमैन चैलेंज आमिर खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, सोफी चौधरी, शबाना आजमी, सोनम कपूर, विराट कोहली और राधिका आप्टे ले चुके हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और सलमान खान को भी ये चैलेंज दिया गया है.