नाभि के ऊपर पेट दर्द से परेशान हैं आप? मिनटों में राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 असरदार इलाज
Health News: नाभि के ऊपर पेट दर्द की परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
Pain in Navel : नाभि के ऊपर पेट में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज, अपच, गॉलब्लैडर की पथरी, पेट में इंफेक्शन जैसी परेशानियां भी शामिल हैं. वहीं, अगर आप लंबे समय तक कुछ नहीं खाते हैं तो इसकी वजह से भी नाभि के ऊपर दर्द की परेशानी हो सकती है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपचार आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपचारों के बारे में-
नाभि के ऊपर पेट दर्द होने का इलाज?
नाभि के ऊपर दर्द की परेशानी होने पर आप कुछ घरेलू उपचार का सहारा ले सकते हैं. इससे आप नाभि के ऊपर होने वाले दर्द को कुछ ही मिनटों में कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार इलाज के बारे में-
- नाभि के ऊपर दर्द होने पर अनार को काले नमक के साथ खाएं. इससे पेट में जमा गैस बाहर निकलती है, जिससे नाभि के आसपास होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है.
- नाभि के आसपास दर्द की समस्या होने पर 1 कप पानी में 2 -3 चुटकी हींग मिलाकर पिएं. इससे नाभि में होने वाले दर्द को कम कर सकते हैं.
- नाभि के ऊपर होने वाले दर्द को कम करने के लिए काला नमक और अजवाइन का सेवन करें. इससे दर्द को कम किया जा सकता है.
- नाभि के ऊपर दर्द की परेशानी होने पर अदरक की चाय पिएं. इससे दर्द से काफी आराम मिल सकता है.
- नाभि के ऊपर के दर्द को कम करने के लिए मेथीदाने को पानी में उबालकर पिएं. इससे दर्द को कम कर सकते हैं.
- पुदीने की पत्तियों के इस्तेमाल से नाभि में होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है.
नाभि में दर्द या फिर पेट में किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें:
'भूतिया हलवाई', मिठाई की वो दुकान जहां लोगों को लगा मिठाई भूत बनाते हैं!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )