Cancer Treatment: कैंसर कई तरह का होता है. यह बॉडी के किसी भी पार्ट में हो सकता है. कैंसर खतरनाक इसलिए होता है कि उसके लक्षणों की जानकारी पहले नहीं हो पाती है. ब्रेस्ट, लंग्स, प्रोस्टेट आदि कैंसर अधिकांश तौर पर देखने को मिलता है. विश्व में भी यही कैंसर लोगों की जान लेने का कारण अधिक बनते है. डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर से बचने के लिए बस उसके लक्षणों को समझने की जरूरत है. यदि प्राइमरी स्टेज पर ही कैंसर की पहचान कर ली जाए तो उसके क्योर होने की संभावना अधिक होती है. स्टेज बढ़ने पर कैंसर से बचने की संभावना उतनी ही कम हो जाती है. पैनक्रियाटिक कैंसर भी ऐसे ही कैंसर में से एक है. यह कैंसर भी कई बार इंडीकेशन देता है. बचाव के लिए उन इंडीकेशन को समझने और जानने की जरूरत है.


इन लक्षणों से पहचानिए
कैंसर कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से बढ़ने की वजह से होता है. प्रोस्टेट कैंसर भी इसी कारण होता है. अखरोट के आकार वाला प्रोस्टेट ब्लैडर के नजदीक ही मौजूद होता है. जब इसमें कैंसर या अन्य वजह से कुछ बदलाव आते हैं तो उन्हें समझने की जरूरत है. इसमें लगातार यूरिन लग सकता है. यूरिन करते समय दबाव नहीं लग पाना, अचानक ही यूरिन लगने लगना और बार बार यूरिन को जाना, जैसे लक्षण शामिल हैं


यहां होने वाले दर्द को इग्नोर न करें
कैंसर के लक्षणों का उभार अमूमन उसकी स्टेज पर निर्भर करती है. जैसे जैसे कैंसर ग्रोथ करता है. उसके लक्षण सामने आने लगते हैं. पैनक्रियाटिक कैंसर भी लक्षणों से बताने की कोशिश करता है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि कमर, कूल्हे और पेल्विस एरिया में हलका दर्द हो रहा है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यदि कैंसर कूल्हे, कमर के निचले हिस्से और पेल्विस एरिया में पफैल चुका है तो वह इसी तरह के इंडीकेशन देता है. इसके अलावा एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों की बात करें तो वजन तेजी से गिरना, सीमन में ब्लड आना जैसे लक्षण भी शामिल हैं. 


50 से अधिक उम्र वाले रिस्क पर
डॉक्टरों का कहना है कि यदि किसी की उम्र 50 साल से अधिक है तो उन्हें अलर्ट होने की जरूरत है. ऐसे लोग हाई रिस्क पर होते हैं. इसके अलावा अश्वेत लोगों के चपेट में आने की संभावना अन्य की अपेक्षा अधिक होती है. मोटा और परिवार में यदि प्रोस्टेट कैंसर होता रहा है तब भी व्यक्ति हाई रिस्क पर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यदि यूरिन संबंधी कोई भी दिक्कत आ रही है तो तुरंत ही यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की जरूरत है. डॉक्टर लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू कर देंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.