प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेने से पहले पढ़ लें ये खबर!
नई दिल्लीः बुखार के दौरान आमतौर पर लोग पेनकिलर पैरासिटामोल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, यदि महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल लेती हैं तो भ्रूण की सेक्स इच्छाओं बिहेवियर पर इफेक्ट पड़ता है. रिसर्च में पाया गया कि प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल के सेवन से ना सिर्फ भ्रूण की बड़े होकर सेक्स इच्छाएं इफेक्ट होती हैं बल्कि उसका व्यवहार भी आक्रामक होता है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट- डेनमार्क के कोपेनहेगेन यूनिवर्स्टिी के शोधकर्ता ऐसे में पैरासिटामोल के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेने की बात करते हैं. रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता डेविड मोबजर्ग क्रिटेनसेन का कहना है कि पैरासिटामोल का परीक्षण इंसानों पर किया जाना जरूरी है तभी पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है. कैसे की गई रिसर्च- 'रिप्रोडक्शन' मैग्जीन में पब्लिश हुई इस रिसर्च को चूहों पर किया गया, जिसमें देखा गया कि पेनकिलर पैरासिटामोल के सेवन से भू्ण का बिहेवियर आक्रमक होता है. ट्रायल के दौरान देखा गया कि प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल खाने से भ्रूण के पुरुष जनांग यानि पुरुष प्रणाली का विकास ठीक से नहीं हुआ था. इतना ही नहीं, भूण व्यस्क होने पर ठीक से सेक्स करने में अक्षम थे. इससे उनकी सेक्स लाइफ पर बहुत नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )