Parenting Tips: कोरोना में अपने बच्चों को बनाएं मजबूत, तीसरे वेब से पहले बढ़ाएं इम्यूनिटी
कोरोना (Corona) में बच्चों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए इम्यूनिटी स्ट्रॉंग होना जरूरी है. ऐसे में आपको बच्चों की डाइट में फल और सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए. आप इस तरह डाइट प्लान कर बच्चों की इम्यूनिटी (Kids immunity) बूस्ट कर सकते हैं.
Kids Immunity: बदलते मौसम में बच्चों को हेल्दी और स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. खासतौर से छोटे बच्चों की इम्यूनिटी ( Immunity) काफी कमजोर होती है. ऐसे में कोई भी संक्रमण उन्हें तेजी से प्रभावित कर सकता है. वहीं कोरोना ( Coronavirus) की तीसरी लहर से पहले बच्चों की इम्यूनिटी आपको मजबूत कर लेनी चाहिए. बच्चों की डाइट (Diet) में ऐसी चीजें शामिल करें जिससे उनकी इम्यूनिटी स्ट्रांग हो जाए. जानते हैं बच्चों को कौन सी चीजें खिलाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
हेल्दी ब्रेकफास्ट दें- बच्चों को नाश्ते में मैगी, पास्ता, बर्गर देने की बजाय उन्हें घर का बना कुछ अच्छा खाना खिलाएं. आप बच्चों को घी और गुड़ के साथ रोटी, हलवा, बेसन और राजगीरा के लड्डू खाने को दे सकते हैं. शाम को शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन्स का लेवल कम होता है. आप बच्चों को ताकत देने के लिए इस तरह का खाना दे सकते हैं.
सीजनल फल-सब्जी- बच्चों की इम्यूनिटी उनके खान-पान से बढ़ाने की कोशिश करें. बच्चों के खाने में सीजनल फल और सब्ज़ियां शामिल करनी चाहिए. इससे उनकी इम्यूनिटी और स्ट्रांग होगी. गर्मी में आप आम, अमरूद, आंवला, ब्रोकली और कटहल जैसी चीजें खिला सकते हैं. इन फूड्स से बच्चों की इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और ग्रोथ भी अच्छी होती है.
खाने में दाल-चावल भी शामिल करें- बच्चों के हर मील को आपको अच्छी तरह प्लान करने की जरूरत है. आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए और एनर्जी देने के लिए खाने में दाल- चावल भी शामिल करने चाहिए. बच्चों को दही और सेंधा नमक डालकर चावल खाने को दें. साथ ही दाल और घी के साथ भी चावल खाने के लिए दें. चावल विटामिन बी का भी बेहतर सोर्स और इसमें अमीनो एसिड भी पाया जाता है. इससे बच्चों में चिड़चिड़ापन भी दूर होता है.
मुरब्बा-अचार-चटनी- बच्चों को सॉस और जैम काफी पसंद होते हैं. ऐसे में आप बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आंवला, नींबू, करौंदा की चटनी दे सकते हैं. आप इन चीजों से बने मुरब्बा, अचार और जैम भी खिला सकते हैं. इनका खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों को काफी पसंद आएगा और एनर्जी भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट रोज पीएं अजवाइन का पानी, तेजी से घटेगा वजन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )