Baby Toys Cleaning Tips: बच्चे(Kids Toy) को ये नहीं पता होता कि कौन सी चीज गंदी है और कौन सी चीज साफ. खासकर की उनके खिलौनों की बात आती है तो खिलौने के रंग, बनावट और आवाज बच्चों को अपनी ओर जरूर अट्रैक्ट करती है. जिसे वह मुंह में लेकर या फिर हाथों से छूकर उसका एहसास और पहचानने की कोशिश करते हैं. यहीं पर सबसे बड़ी गलती हो जाती है कि कौन सा खिलौना साफ है भी की नहीं और इसके जरिए उनके पेट में जाने वाली गंदगी(Dust) कब बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा दें आपको पता भी नहीं लगने देता. इसलिए जरूरी है कि हर पेरेंट्स को यह पता हो कि बच्चों के खिलौने को कैसे और कब कब उन्हें साफ(Toys Cleaning Tips) करते रहना चाहिए ताकि बच्चों की सेहत पर इसका खराब असर ना पड़ें.
प्लास्टिक के खिलौने ऐसे करें साफ
प्लास्टिक के खिलौनों को गर्म पानी के साथ साबुन या डिटर्जेंट की मदद से साफ करना चाहिए. अगर किसी खिलौने में छोटे साइज के मूविंग पार्ट है तो उन्हें साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रबड़ के खिलौने को ऐसे करें साफ
इस तरह के खिलौनों में बहुत अधिक मात्रा में कीटाणु होते हैं. इसलिए इसकी सफाई रेगुलर तौर पर करते रहना चाहिए. इन्हें साफ करने के लिए एक घंटे पहले इसे सर्फ के पानी में भिगो कर रखें. फिर इसे अच्छे साफ कर लें. आप चाहे तो टूथब्रश और सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं.
वुडन टॉय को ऐसे करें साफ
इन्हें और खिलौने की तुलना में सावधानी से साफ करना चाहिए. पानी और सिरका मिश्रण बना लें और कपड़े की मदद से पानी में डुबोकर खिलौनों को इसे पोछ कर साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार क्यों दूध को खड़े हो कर और पानी को बैठ कर पीना चाहिए, यहां जानें वजह
Yogurt Face Mask: इस अमेजिंग फेस मास्क से दिखेंगी जवां और खिली रहेगी त्वचा