Health Tips: क्या है पार्किंसन बीमारी, इन लक्षणों से पहचानें कहीं आप भी इसका शिकार तो नहीं?
Parkinson’s Disease: उम्र बढ़ने के साथ कई ऐसी बीमारियां होने लगती हैं, जो वृद्धावस्था को बहुत मुश्किल बना देती हैं. इन्हीं में से एक बीमारी है पार्किंसन. जानिए क्या है ये बीमार और इसके लक्षण.
Major Symptoms Of Parkinson: पार्किंसन बीमारी में हाथ पैर सुन्न हो जाते हैं. दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता है. दिमाग शरीर के बाकी अंगों को कंट्रोल करने की क्षमता खो देता है. ये एक न्यूरोडिजेनरेटिव डिसऑर्डर है. 60 साल की उम्र के बाद ये बीमारी कुछ लोगों को प्रभावित करती है. हालांकि शुरुआत में इस बीमारी को समझ पाना मुश्किल होता है. इसमें शरीर के अंगों पर धीरे-धीरे असर पड़ता है. कई बार बच्चे भी इसके शिकार हो जाते हैं. इस बीमारी के बाद हमारे चलने, बात करने, सोने और सोचने हर काम पर असर पड़ता है. हालांकि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है सिर्फ इसके लक्षणों को पहचान कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
पार्किंसन बीमारी के लक्षण
- कांपना- पार्किंसन बीमारी का एक प्रमुख लक्षण है, जिसमें हाथ कांपने लगते हैं. वैसे ऐसा शरीर के किसी भी अंग के साथ हो सकता है, लेकिन शुरुआत में उंगली और हाथों में कंपन शुरू होता है. ऐसा तब होता है जब आपका शरीर आराम की स्थिति में होता है.
- कार्य क्षमता कम- उम्र के साथ इस बीमारी का ये लक्षण है कि आपकी कार्यक्षमता कम होने लगती है. इससे आपको आसान सा काम भी कठिन लगने लगता है और कोई भी काम करने में आपको समय लगता है.
- मूवमेंट में परिवर्तन- शुरुआत में बहुत ही मामूली तरह से मूवमेंट में परिवर्तन होने लगता है. इसमें हाथ या पैर कंपकपाने लगता है और उंगलियों में कंपन होने लगती है. इसके साथ ही व्यक्ति की चाल बदलने लगती है. वह थोड़ा आगे की ओर झुककर चलता है. व्यक्ति को हाथ पर समन्वय नहीं रहता है जिससे वह किसी चीज को गिरा सकता है.
- लिखने में दिक्कत- इस बीमारी का एक और लक्षण ये है कि आपको लिखने में परेशानी होने लगती है. पेन पकड़ते वक्त आपका अंगूठा और तर्जनी उंगली आपस में रगड़ने लगती हैं. ऐसी स्थिति में आपका हाथ तेजी से हिलने लगता है.
- आवाज में बदलाव होना- कुछ लोगों में इस बीमारी में आवान में भी परिवर्तन होने लगता है. आपकी आवाज या उच्चारण में बदलाव आ जाता है. अगर आपको ऐसा हो इसका मतलब है कि पार्किंसन की बीमारी होने वाली है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सोयाबीन को डाइट में जरूर करें शामिल, मिलेंगे भरपूर फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )