एक्सप्लोरर
Advertisement
Parrot Fever से सावधान ! इन देशों में तेजी से संक्रमित हो रहे लोग, अब तक 5 मौत
पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं. यूरोपीय देशों के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. पिछले साल 2023 की शुरुआत में भी इससे कई लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अब इससे मौत भी होने लगी है.
Parrot Fever: यूरोप के कई देशों में पैरेट फीवर (Parrot Fever) तेजी से फैल रहा है. यह एक जानलेवा बीमारी है. अब तक इससे 5 लोगों की मौत हो चुकी है. WHO ने भी इस बीमारी को बेहद खतरनाक बताया है. US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, पक्षियों में पाए जाने वाले एक बैक्टीरिया के कारण पैरेट फीवर तेजी से फैल रहा है. इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के काटने या संपर्क में रहने से बीमारी बढ़ रही है. जानिए आखिर कितनी खतरनाक है ये बीमारी...
यूरोप में तेजी से फैल रहा पैरेट फीवर
अमेरिकी मीडिया CNN की रिपोर्ट में WHO के हवाले से लिखा है, 'पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं. यूरोपीय देशों के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. पिछले साल 2023 की शुरुआत में भी इससे कई लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अब इससे मौत भी होने लगी है.' CNN में WHO के हवाले से लिखा, '2023 में ऑस्ट्रिया में इसके 14 केस मिले थे लेकिन इस साल अब तक मार्च में ही चार केस सामने आ चुके हैं. अब इसके कुल 18 मामले हो गए हैं. वहीं, डेनमार्क में 27 फरवरी तक 23 केस मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि जर्मनी में 2023 में 14 मामले मिले थे और इस साल अब तक 5 केस आए हैं. नीदरलैंड में भी 21 संक्रमित सामने आए हैं. अब तक तीन देशों में कुल 60 लोग पैरेट फीवर से संक्रमित मिले हैं. '
पैरेट फीवर के लक्षण
सूखी खांसी
बुखार आना
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
ठंड लगना
WHO ने बताए पैरेट फीवर से बचने के उपाय
डब्ल्यूएचओ पैरेट फीवर से प्रभावित देशों के साथ मिलकर इस पर नजर रख रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही पक्षियों को पालने वालों और पक्षियों के साथ रहने वाले लोगों को अच्छी तरह साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि जिन लोगों ने पक्षियों को पाला है, उन्हें पिंजरों को साफ रखना चाहिए और भीड़भाड़ से बचना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement