Healthy Penis Signs: सिर्फ महिलाओं के लिए ही यह जरूरी नहीं होता कि वो अपने वेजाइनल हेल्थ का ख्याल रखें. ऐसा करना पुरुषों के लिए भी उतना ही जरूरी होता है. पेनाइल और टेस्टिकुलर दोनों का ही हेल्दी रहना शरीर के पूरे स्वास्थ्य के लिए इंपॉर्टेंट होता है. क्योंकि इससे जुड़ी कोई भी परेशानी आपकी पूरी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. यही वजह है कि आपको पेनाइल हेल्थ का पूरा ध्यान रखना चाहिए और इससे संबंधित किसी भी परेशानी को हल्के में लेने से बचना चाहिए. 


पेनिस को हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप समय-समय पर इसकी जांच करते रहें और इस बात का पता लगाएं कि कहीं कोई समस्या तो नहीं उभर रही है. ऐसा करने से न सिर्फ गंभीर बीमारियों से बचे रहने में मदद मिलेगी, बल्कि अगर कोई बीमारी पनप भी रही है तो इसका समय पर इलाज भी संभव हो सकेगा. आइए जानते हैं कि आप पेनाइल हेल्थ का ख्याल कैसे रख सकते हैं. 


पेनिस में कहीं गांठ तो नहीं!


पेनिस में होने वाली गांठ कई प्रकार की हो सकती है. इनमें से ज्यादातर ऐसी भी होती हैं, जो नुकसानदायक नहीं होतीं. हालांकि फिर भी किसी भी तरह की गांठ का उभरना अनहेल्दी पेनिस की निशानी है. गांठ पैदा होने की वजहों में से एक वजह वसामय ग्रंथि में रुकावट हो सकती है. इससे सिस्ट यानी गांठ का निर्माण होता है. ज्यादातर सिस्ट वैसे तो अपने आप चले जाते हैं. लेकिन कुछ सिस्ट ऐसे भी होते हैं जो शरीर में गंभीर बीमारियों को पैदा करने का कारण बनते हैं.


कोई मस्सा, घाव या एब्नार्मल डिस्चार्ज


मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हेल्दी पेनिस की निशानी यही है कि उसमें कोई घाव, मस्सा या एब्नार्मल डिस्चार्ज जैसी समस्याएं नहीं होनी चाहिए. हालांकि अगर आपको ऐसी समस्याएं नजर आ रही हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना बेहतर विकल्प होगा. क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.


पेनिस में सूजन 


पेनिस में किसी भी तरह की सूजन या घाव इस बात का संकेत देता है कि आपकी पेनाइल हेल्थ अच्छी नहीं है. पेनिस के अंतिम सिरे पर सूजन पैदा होना बैलेनाइटिस का लक्षण है. यह समस्या बैक्टीरिया, फंगल इन्फेक्शन, वायरस या एलर्जी की वजह से पैदा हो सकती है. 


पेनिस के रंग पर दें ध्यान 


मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पेनिस का रंग भी आसपास की त्वचा के समान होना चाहिए. हालांकि अगर ऐसा नहीं है तो यह चिंता की बात हो सकती है. अगर आप पेनिस के रंग में बदलाव महसूस कर रहे हैं तो तुरंत आपको डॉक्टर का रुख करना चाहिए. इसके अलावा, पेशाब या यौन क्रिया के दौरान पेनिस में दर्द के अनुभव को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Raw Milk: 'कच्चा दूध' पीने से शरीर में लग सकती हैं कई जानलेवा बीमारियां, जानें इसके 4 डराने वाले नुकसान